herzindagi
pink protein smoothie to keep you energetic throughout the day

दिनभर रहना है एनर्जेटिक, इस गुलाबी ड्रिंक से करें दिन की शुरुआत

<span style="font-size: 10px;">सुबह से लेकर शाम तक आप भी ऊर्जावान रहना चाहते हैं तो यह पिंक स्मूदी को डाइट में शामिल कर सकते हैं।</span> <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-09, 10:00 IST

क्या आप भी दिनभर ऊर्जा की कमी महसूस करते हैं? दोपहर होते होते आपकी बैटरी डाउन हो जाती है। अगर हां तो आपको सुबह की रूटीन पर ध्यान देना चाहिए,आप जो कुछ भी सुबह खाते पीते हैं उसका असर आपके दिनचर्या पर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं की आप दिनभर एनर्जेटिक रहें तो हम आपको एक्सपर्ट के बताए एक खास तरह के स्मूदी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, इसे बनाना भी आसान है और इससे आप दिनभर ऊर्जावान रहेंगे। इस बारे में डायटिशीयन बिन्नी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं।

पिंक स्मूदी बनाने की सामग्री

mixed berries with yogurt smoothies

  • बादाम- 8 से 10
  • पानी -एक गिलास
  • प्रोटीन पाउडर आपका पसंदीदा फ्लेवर
  • स्ट्रॉबेरी- 2
  • कद्दू के बीज
  • अलसी के बीज
  • सूरजमुखी के बीज

ऐसे बनाएं

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Binny ♠︎ Diet Therapist & Nutritionist (@nutritionistbinnny)

  • स्मूदी बनाने के लिए ग्राइंडर जार में बादाम डालें,
  • इसमें पानी डालकर पेस्ट बना लें।
  • अब इसमें अपने पसंद का प्रोटीन पाउडर डालें
  • इसमें आप स्ट्रॉबेरी एड करें और इसे ग्राइंड लें।
  • आपका पिंक स्मूदी तैयार है आप इसके कुछ देर के लिए ठंडा करने के लिए रख सकते हैं।
  • स्मूदी पीते वक्त इसके ऊपर कद्दू,अली और सूरजमुखी का बीज डाल लें।
  • अगर आपके पास ये टॉपिंग्स नहीं है तो आप स्किप भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जोड़ों का दर्द दूर करने के लिए आजमाएं नानी मां का देसी नुस्खा

एक्सपर्ट बताती हैं कि यह बहुत ही हल्दी ड्रिंक है, सुबह के वक्त आप चाय या कॉफी की जगह इससे अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें प्रोटीन और हेल्दी फैट्स होता है जो आपको लंबे वक्त तक तृप्ति महसूस कराता है। इसमें स्ट्रॉबेरी मिलाने से इसकी पौष्टिकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, वहीं सीड्स आपको फाइबर देते हैं जिससे पाचन भी सही रहता है और तृप्ति महसूस होती है इससे आप लंबे वक्त तक एनर्जेटिक महसूस करते हैं। अगर आप इसका टेस्ट बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने पसंद का फल भी एड कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- गर्मियों में शरीर को ठंडक और ताकत देगी घर पर बनी यह खास कुल्फी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।