herzindagi
image

पार्टी के बाद हो गया है हैंगओवर? लिवर डिटॉक्स करने के लिए पिएं यह चीज

क्या पार्टी में आपने बहुत ज्यादा एल्कोहल का सेवन कर लिया है? इससे लिवर पर असर पड़ता है। आप इस चीज से लिवर को डिटॉक्स कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-29, 16:40 IST

पार्टी करना किसको पसंद नहीं, मौका खुशी का हो तो पार्टी के बिना बात ही नहीं बनती है। कई बार लोग किसी खास मौके पर जमकर पार्टी करते हैं, खूब अल्कोहल का सेवन करते हैं, लेकिन इसके बाद जो हैंगओवर चढ़ता है वो ना सिर्फ शरीर को थका देता है बल्कि लिवर को भी नुकसान पहुंचाता है। शराब के सेवन से लिवर में विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं जिससे लिवर के काम करने की क्षमता पर भी असर पड़ता है। लिवर में विषाक्ता के कारण उल्टी,बुखार मतली, पेट में दर्द जैसी समस्या होने लगती है। ऐसे में जितना जल्दी हो आप लिवर को डिटॉक्स कर लें।

आज हम इस आर्टिकल में आपको एक बेहद किफायती और खरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे लिवर को क्लीन किया जा सकता है। इस बारे में लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं विस्तार से

हैंगओवर के बाद लिवर को कैसे करें डिटॉक्स?

juice to detox liver after hangove

एक्सपर्ट बताती हैं कि करेले का जूस पीना चाहिए, करेले का जूस वैसे तो ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचाता है लेकिन लिवर को खास तौर पर फायदा पहुंचाता है। इसमें नेचुरल डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं जो लिवर से शराब और दूसरे हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। करेले में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हानिकारक तत्वों का सफाया करते हैं,इसके अलावा करेले का जूस रक्त शुद्ध भी करता है, यह लिवर एंजाइम को भी बढ़ाता है जो लिवर के फंक्शन को बेहतर बनाता है।

यह भी पढ़ें-थायराइड के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं यह घरेलू उपाय

कैसे बनाएं करेले का जूस?

krela juice

  • एक ताजे करेले को अच्छी तरह से धोकर छील लें।
  • अब उसे ब्लेंडर में डालें, इसमें पानी डालें और अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
  • छन्नी की मदद से आप रस को छान लें, इसमें हल्का नमक मिलाएं और इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें-मॉर्निंग मील में एक चुटकी मिलाएं ये मसाला, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।