मॉर्निंग मील में एक चुटकी मिलाएं ये मसाला, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

दालचीनी एक बहुत ही बेहतरीन मसाला है। क्या आप जानते हैं कि अगर सुबह के मील में एक टीस्पून दालचीनी डालकर खाया जाए तो इससे क्या फायदा होता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-29, 15:39 IST
image

दालचीनी हमारे किचन का एक बेहतरीन मसाला है जिससे खाने का स्वाद बढ़ाया जाता है। इतना ही यह कई समस्याओं में भी फायदेमंद है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप सुबह के वक्त अपने खाने में एक चुटकी दालचीनी का पाउडर मिलाकर खाते हैं तो आपको कितने फायदे मिलते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा जानकारी साझा कर रही हैं।

खाने में दालचीनी डालकर खाने के फायदे

craving control

एक्सपर्ट बताती हैं कि सुबह के वक्त आप एक टीस्पून दालचीनी पाउडर खाने में डाल लेते हैं तो इससे न स्वाद में बढ़ोतरी होगी बल्कि ब्लड शुगर में उतार चढ़ाव कम होगा। ये तो डायबिटीज पेशेंट के लिए और भी अच्छा है।

diabetic

वहीं ऐसा करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। चीनी और कार्बोहाइड्रेट्स के सेवन से इंसुलिन स्पाइक्स होता है जो ना सिर्फ वजन बढ़ाते हैं बल्कि इससे आपको अधिक भूख और खाने की तलब लगती है। दालचीनी इसे कम करने में मदद करती है,जिससे रक्त शर्करा में उतार-चढ़ाव कम होता है इससे आपकी भूख और क्रेविंग पर भी नियंत्रण किया जा सकता है, वजन बढ़ने की संभावना कम होती है। आप दिन भर ऊर्जा से भरे रहते हैं।

यह भी पढ़ें-7 दिनों में कम करना है 2 किलो वजन, अपनाएं ये देसी डिटॉक्‍स डाइट

कैसे करें दालचीन का सेवन?

cinnamon powder in oats

  • कॉफी में डालकर पिएं।
  • ओट्स में मिलाएं।
  • स्मूदी में डाल सकते हैं।
  • दलिया में भी मिला सकते हैं।

एक्सपर्ट बताती हैं कि जरूरत से ज्यादा किसी भी चीज का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और आपकी दवा चल रही है तो इस उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

यह भी पढ़ें-थायराइड के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं यह घरेलू उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP