herzindagi
image

लिवर के लिए टॉनिक हो सकता है यह लाल जूस

लिवर हमारे शरीर का जरूरी हिस्सा है। ऐसे में इसकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाए रखने के लिए आप चुकंदर का जूस पी सकते हैं। इससे डिटॉक्सीफिकेशन में मदद मिलती है।
Editorial
Updated:- 2024-11-12, 16:37 IST

लिवर हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है जो कई सारे कार्यों को नियंत्रित करता है जैसे मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करना, हार्मोनल बैलेंस बनाए रखना, टॉक्सिन को बाहर निकलना। हालांकि हमारी खराब जीवनशैली और खराब खान पान के कारण अक्सर लीवर में टॉक्सिन जमा होने लगता है जिससे लिवर को नुकसान पहुंचता रहता है। इसका काम धीमा हो जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि लीवर को टाइम टू टाइम डिटॉक्स करते रहें ताकि इसका कामकाज बेहतर तरीके से होता रहे तो हम आपको एक बहुत ही प्रभावी उपाय बता रहे हैं ।जिसे हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने हमारे साथ साझा की है।

लिवर के लिए टॉनिक साबित हो सकता है चुकंदर का रस

fresh-beetroot-slices-juice_23-2148306940 (1)

  • हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर को डिटॉक्स करने के लिए या उसकी सेहत बनाए रखने के लिए चुकंदर का रस टॉनिक साबित हो सकता है।
  • एक्सपर्ट के मुताबिक बीटरूट में वह गुण होते हैं जो हैपेटो जेनेसिस को बढ़ावा देते हैं यानी लीवर की नई कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा देते हैं। जब लिवर में किसी प्रकार का नुकसान होता है तो यह अपनी नई कोशिकाओं को फिर से बनता है जिससे लिवर जल्दी ठीक होता है और स्वस्थ रहता है।
  • यह ग्लूटाथायन से भरपूर है जो डीटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है। यह एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट है जो हमारे शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-महिलाएं जरूर खाएं यह लाल टिक्की, कई समस्याओं में होगा फायदा

beetroot juice can do wonders for liver health

  • इसमें डिटॉक्स एजेंट बेटा लाइंस होते हैं जो चुकंदर को इसका गहरा लाल रंग देते हैं। यह एक प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो लीवर के लिए बेहद फायदेमंद है। यह तत्व लीवर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचते हैं और नेचुरल डिटॉक्सिफिकेशन प्रक्रिया को बढ़ावा देते हैं।
  • बीटरूट जूस लीवर के एंजाइम की गतिविधि को बढ़ाता है जिसे लीवर के कार्यक्षमता में सुधार होता है। इसके अलावा बीटरूट जूस में नेचुरल एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो लीवर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इससे लिवर को आराम मिलता है और यह बेहतर तरीके से काम करता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-खाने में मोटी इलाचयी डालने से मिलते हैं ये 3 फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।