shalgam paratha health benefits in winter

सर्दियों में नाश्ते में खाएं इस सब्जी का पराठा, मिलेंगे 5 बड़े फायदे

सर्दियों में भरवां पराठे हम सभी की डाइट का हिस्सा होते हैं। लेकिन अगर आप स्टफिंग में इस हेल्दी सब्जी का इस्तेमाल करेंगी, तो स्वाद के साथ सेहत भी अच्छी बनी रहेगी।
Editorial
Updated:- 2024-01-23, 13:28 IST

सर्दियों में बाजार में आपको खूब सारी हरी सब्जियां देखने को मिलती है। इस मौसम में मिलने वाले फल, सब्जियां हमारे खानी के स्वाद को कई गुना बढ़ा देते हैं। पालक, मेथी, सरसो का साग, गाजर और मूली समेत सर्दियों की कई सब्जियां गुणों से भरपूर होती हैं और सेहत को फायदा पहुंचाती हैं। विंटर्स में लोग भरवां पराठे खाना भी बहुत पसंद करते हैं। सर्दियों के मौसम में ये गर्मागरम पराठे सभी को टेस्टी लगते हैं। भरवां पराठों की स्टफिंग में अगर आप इस हेल्दी सब्जी का इस्तेमाल करेंगी, तो स्वाद के साथ सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। यहां हम बात कर रहे हैं शलजम के पराठों की। शलजम पोषक तत्वों का खजाना होती है। इसके पराठे किस तरह सेहत को फायदा पहुंचा सकते हैं, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन मनोली मेहता दे रही हैं। मनोली मेहती सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

सर्दियों में शलजम का पराठा खाने के फायदे 

shalgam health benefits in winters

  • शलजम के पराठे में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन के और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है।
  • इसमें आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम,सोडियम, फोलेट और मैग्नीज भी पाया जाता है।
  • शलजम में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स इम्यून फंक्शन, बोन हेल्थ और फर्टिलिटी के लिए फायदेमंद होते हैं।
  • शलजम में एंटीऑक्सिडेंट ल्यूटिन पाया जाता है। यह आंखों की हेल्थ के लिए अच्छा होता है।
  • इसमें फाइबर भी अधिक मात्रा में होता है। इससे पेट भी आसानी से साफ होता है।
  • शलजम मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और फैट जमा होने से रोकता है।
  • शलजम में विटामिन के और कैल्शियम अधिक मात्रा में होता है, जो बोन हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं।
  • खासकर, उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं में होने वाली हड्डियों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में यह मदद करता है।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में स्वीट कॉर्न पराठे का स्वाद क्या आप चखना चाहेंगे, जानें आसान रेसिपी

कैसे तैयार करें शलजम का पराठा?

stuffed paratha for winters

  • शलजम को घिसकर उसमें पुदीना, धनिया, हरी मिर्च, नमक और काली मिर्च डालकर उसकी स्टफिंग तैयार करें।
  • इस स्टफिंग को पैन में हल्का सा घी, हींग, जीरा और तेल डालकर भूनें।
  • अब इसे आटे में भरकर इसके पराठे सेकें।
  • पराठा बहुत कम घी में सेकें।
  • इससे यह हेल्दी बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- चेहरे पर आएगा चांद सा निखार, पिएं ये 2 ड्रिंक

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।