herzindagi
radish flatbread recipe

Cooking Hacks: बिना फटे एकदम परफेक्ट बनेगा मूली का पराठा, बस फॉलो करें ये 4 ट्रिक्स

How to make mooli paratha without tearing: यदि आपको भी सर्दियों में मूली के पराठे खाना पसंद है, लेकिन बनाते वक्त वो फट जाते हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप परफेक्ट मूली का पराठा बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 17:59 IST

सर्दियों के मौसम में कई तरह के पराठे बनते हैं। यह हर किसी की फेवरेट लिस्ट में ऊपर होते हैं। ठंड के दिनों में आप गोभी, मेथी, आलू और मूली के स्टफिंग वाले पराठों को चटनी, अचार किसी के साथ भी गर्मागर्म खा सकती हैं। इनको आप ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर और लंच किसी भी में बना सकती हैं। ठंड के दिनों में मूली के पराठे खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं। खाने में स्वादिष्ट लगने वाले इन पराठों को बनाते समय हमें थोड़ी मुश्किल होती है और जब हम इनको बेलते हैं तो स्टफिंग बाहर निकलते लगती है। जिसकी वजह से यह फटने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप एकदम परफेक्ट मूली के पराठे बना सकते हैं।

मूली के परफेक्ट पराठे बनाने की 4 ट्रिक्स

आप नीचे बताई जा रही इन ट्रिक्स को फॉलो करके मूली के परफेक्ट पराठे बना सकती हैं। ऐसे पराठे सर्व करने में भी अच्छे लगते हैं।

बेसन मिलाएं

मूली के पराठे बनाने के लिए आपको सबसे पहले मूली को छीलकर धो लेना है। अब मूली कद्दूकस करके उसका पानी निकाल लेना है। अब एक कड़ाही में थोड़ा तेल डालकर उसमें जीरा डालें इसके बाद कद्दूकस की हुई मूली को डालकर चलाना है। इसके बाद आपको बेसन को थोड़ा भूनकर इसमें डालकर मिक्स करना है। अब एक स्टफिंग को प्लेट में निकालकर नमक, लाल मिर्च और हरी मिर्च डालें। अब जब इस स्टफिंग को आप भरेंगी तो वो बाहर नहीं निकलेगी।

mooli dishes

मूली को अच्छी तरह भून लें

इसके अलावा आप मूली को कद्दूकस करके उसमें नमक डालकर रख दें। इसके बाद मूली का सारा पानी निकाल लेना है। अब मूली को आपको कड़ाही में डालकर अच्छी तरह भून लेना है। जबतक उसका पानी जल नहीं जाए। इसके बाद आप स्टफिंग को भरकर मूली के पराठे बनाएं।

ये भी पढ़ें: इन दो तरीकों से बनाएंगे मूली तो खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएंगे

mooli paratha making tips

आटे में करें मिक्स

आप मूली के परफेक्ट पराठे बनाने के लिए आपको मूली को कद्दूकस कर लेना है। इसके बाद आपको एक प्लेट में आटा लेकर उसमें कद्दूकस की हुई मूली को गूंथ लेना है। इसके बाद आप बेलकर मूली के पराठे बना सकती हैं। ऐसे पराठे काफी टेस्टी लगते हैं।

ये भी पढ़ें: Mooli Patta Recipes: मूली के पत्तों को बेकार समझकर फेंके नहीं, बनाएं ये 3 टेस्टी डिशेज

डबल लेयर बेलें

मूली के पराठों को बिना फटे बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक आटे की दो लोई लेकर दो पतली गोल रोटी बेल लेनी है। इसके बाद आपको बीच में मूली को कद्दूकस करके उसका पानी निकाल लेना है। अब उसमें नमक, मिर्च मिलाकर उस स्टफिंग को भरकर ऊपर से दूसरी रोटी रखकर चारों तरफ से बंद कर देना है।

winter special paratha

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।