
Sweet corn paratha: सर्दियों में चटपटा खाने का मन लगभग हर किसी को करता है। जब बात सुबह-सुबह नाश्ता करने की होती है, तो हर कोई पराठा पसंद करता है। इसलिए कई घरों में सुबह-सुबह आलू, गोभी, पनीर, प्याज के पराठे बनते रहते हैं।
अगर आप भी आलू, प्याज का पराठा खाकर बोर हो गए हैं, तो फिर आपको इस बार स्वीट कॉर्न पराठा ट्राई करना चाहिए। स्वीट कॉर्न पराठा खाने के बाद घर कर हर सदस्य आपकी तारीफ करेगा। स्वीट कॉर्न पराठे बनाना बेहद ही आसान है।
इसे भी पढ़ें: ऐसे बनाएंगे पालक कीमा, पेट तो भर जाएगा पर नियत नहीं
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सर्दियों में स्वीट कॉर्न पराठे बनाने के तरीके
सबसे पहले स्वीट कॉर्न को कद्दूकस कर लें। अब इसमें आलू, प्याज, नमक आदि सामग्री को डालकर अच्छे से मैश कर लें।
इसके बाद आटे में ज़रूरत के हिसाब से पानी को डालकर अच्छे गूंथ लें।
अब आटे में से लेकर छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
इसके बाद लोइयों में कॉर्न मिश्रण को डालकर गोल-गोल कर लें और अच्छे से बेल लीजिए।
इधर पैन में तेल को डालकर गर्म कर लें। अब पराठे को डालकर ब्राउन होने तक अच्छे से दोनों साइड पका लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।