वेट लॉस के लिए पोहा या इडली, किसका सेवन है अधिक फायदेमंद

अगर आप वेट लॉस करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको पोहा या इडली में से किसका सेवन करना चाहिए। जानिए इस लेख में। 

Poha Vs Idli
Poha Vs Idli

आज के समय में अधिकतर लोग वजन कम करने की जद्दोजहद में जुटे रहते हैं। लेकिन वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी डाइट पर ध्यान दें। वजन कम करने में 70 प्रतिशत योगदान आहार का होता है। इसलिए, वेट लॉस के लिए सबसे पहले व्यक्ति अपने खानपान के तरीकों में बदलाव की सलाह दी जाती है।

पोहा और इडली, दो ऐसे ही आहार हैं, जिन्हें वेट लॉस के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि, अधिकतर लोग इस बात को लेकर भ्रम में रहते हैं कि उन्हें अपने ब्रेकफास्ट में पोहा या इडली में से किसका सेवन करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि वेट लॉस के लिए पोहा या इडली में से किसका सेवन करना चाहिए-

आयरन कंटेंट

Increases hemoglobin level in the body

वेट लॉस के दौरान व्यक्ति को अपने आयरन कंटेंट पर भी ध्यान देना चाहिए। दरअसल, आयरन ना केवल आपके शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाता है, बल्कि यह आपकी भूख को भी रेग्युलेट करता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है। यही कारण है कि वेट लॉस के लिए पोहे को बेहतर ऑप्शन माना जाता है क्योंकि पोहा में आयरन होता है। वहीं, इडली चावल से बनी होती है जिसे पॉलिश किया जाता है और इसमें कोई आयरन नहीं होता है।(डेली डाइट में आयरन इनटेक बढ़ाने के लिए इन हैक्स की लें मदद)

कैलोरी काउंट

Poha for weight loss

अगर बात कैलोरी काउंट की हो तो इडली में पोहा की तुलना में कैलोरी बहुत कम होती है। लेकिन एक व्यक्ति एक बार में कम से कम 2 इडली खाता है, तो यह प्लेट पोहा के बराबर होगा।(फूडी महिलाएं इन चटपटी लो कैलोरी चाट से कर सकती हैं अपना वजन कम)

इसे भी पढ़ें-15 दिन में दिखने लगेंगी पतली, फॉलो करें ये 'क्विक डाइट'

कार्ब्स कंटेंट

Idli for weight loss

जब आप सिंपल कार्ब्स का सेवन करते हैं तो इससे आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलती है, लेकिन यह जल्दी खत्म ही हो जाती है और फिर आपको जल्द भूख लगती है। इसलिए वेट लॉस के लिए सिंपल कार्ब्स की जगह फाइबर रिच फूड का सेवन करना चाहिए। इस लिहाज से भी पोहा इडली से कई गुना अधिक बेहतर है। दरअसल, चावल से बनी दूसरी इडली जो साधारण कार्ब्स से भरपूर होती है। वहीं, दूसरी ओर पोहे में फाइबर कंटेंट पाया जाता है, जो आपको लंबे समय तक फुलर रखता है। साथ ही, यह शरीर में शर्करा के स्तर को नहीं बढ़ाता है।

diet and nutrition expert

मिलता है यह भी लाभ

जब भी व्यक्ति पोहा बनाता है, तो उसका स्वाद बढ़ाने के लिए उस पर नींबू निचोड़ा जाता है। जिससे आपको विटामिन सी भी मिलता है। विटामिन सी पोहे के आयरन वैल्यू को भी बढ़ाता है। जबकि इडली में पूरा प्रोटीन नहीं होता है। एक बार जब आप इसे सांभर के साथ मिलाते हैं, तभी आपको इससे पूरा प्रोटीन मिलता है। बिना सांभर के इडली खाने से आपका वेट लॉस उतना अच्छा नहीं होता है।

हेल्दी तरीके से बनाएं

Best Poha Or Idli For Weight Loss

अगर आप सच में पोहा या इडली खाकर वेट लॉस करना चाहती हैं तो इसे हेल्दी तरीके से बनाना अधिक आवश्यक है। मसलन, आप पोहे और इडली में फाइबर कंटेंट एड करने के लिए इसमें तरह-तरह ही सब्जियां शामिल करें। इससे आपको हेल्दी वेट लॉस में मदद मिलेगी।(20 Minute Recipe:घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी और टेस्टी स्प्राउट्स पोहा)

इसे भी पढ़ें-वजन कम करने के लिए सूजी को करें आहार में शामिल

किसका करें सेवन

यूं तो पोहा और इडली दोनों का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो सकता है। लेकिन जब बात वेट लॉस की हो तो यकीनन पोहे का सेवन इडली की अपेक्षा कहीं अधिक फायदेमंद हो सकता है।

तो अब आप भी वेट लॉस के लिए पोहे को प्राथमिकता दें। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pexels

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP