6 से 12 महीने के बच्चे को जरूर खिलाएं ये चीजें, विकास होगा दोगुना तेज

इन आयुर्वेदिक फूड्स से आपका बच्चा शारीरिक रूप से मजबूत बनेगा, मानसिक रूप से अच्छा विकास करेगा और उसकी इम्‍यूनिटी भी बढ़ेगी। साथ ही, आपका बच्चा प्रकृति के साथ बड़ा हो। यही असली परवरिश है। 
Rice with ghee for baby health

बचपन एक ऐसा समय होता है, जब बच्‍चे का शरीर और दिमाग का तेजी से विकास होता है। ऐसे में बाजार में मिलने वाले पाउडर या प्रोसेस्‍ड फूड्स में मौजूद प्रिजर्वेटिव्स और केमिकल्स बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं। इसलिए, 6 से 12 महीने के बच्‍चे को हेल्‍दी, मजबूत और रोगमुक्‍त बनाने के लिए नेचुरल डाइट देनी चाहिए।

आयुर्वेद के अनुसार, ''हम बच्चे के जीवन के छठे महीने में अन्नप्राशन संस्कार करते हैं और इसके बाद धीरे-धीरे ठोस आहार देना शुरू करते हैं। इस आर्टिकल में कुछ आयुर्वेदिक और पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स दिए गए हैं, जो आप अपने बच्चे के भोजन में शामिल कर सकती हैं।''

घी के साथ चावल - पहला ठोस आहार

बच्चे के लिए पहली बार ठोस आहार देने के लिए घी के साथ उबला हुआ चावल सबसे अच्‍छा होता है।

rice and ghee for baby health

  • इसे बिना तड़के वाली मूंग दाल के साथ भी दिया जा सकता है।
  • यह हल्का, सुपाच्य और पौष्टिक होता है।

मूंग दाल का सूप

  • मूंग दाल सबसे जल्दी पचने वाली दाल मानी जाती है और यह बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होती है।
  • इसे थोड़ा घी और जीरा पाउडर डालकर बनाया जा सकता है।
  • इसे बच्‍चे आासनी से पचा लेते हैं और यह शरीर को तुरंत एनर्जी देती है।

मैश किया हुआ सेब या केला

mash banana for baby health

  • पका हुआ केला और सेब बच्चों के लिए सबसे अच्छे फलों में से हैं।
  • इन्हें मैश करके दिया जा सकता है।
  • यह पचाने में आसान होते हैं और बच्चे को जरूरी पोषण देते हैं।
  • लेकिन, बच्‍चों को देने से पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि फल पूरी तरह से पके हुए हों।

चावल की खीर

  • मिश्री, देशी गाय के दूध और घी से बनी चावल की खीर बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद होती है।
  • इसमें चीनी की जगह सिर्फ मिश्री का इस्‍तेमाल करें।
  • यह डाइजेशन के लिए आसान और शरीर को ताकत देने वाली होती है।

शकरकंद- पोषण से भरपूर

  • शकरकंद में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर पाए जाते हैं।

Sweet potatoes for baby

  • इसे भूनकर मैश करके दिया जा सकता है।
  • यह बच्चों के लिए स्वादिष्ट और सेहतमंद होता है।

अगर आप बच्‍चे को बड़ा तोहफा देना चाहते हैं, तो हेल्‍दी जीवन दें। इसलिए, बच्‍चों को बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्‍त और प्रिजर्वेटिव्स से भरपूर प्रोसेस्ड फूड्स की बजाय नेचुरल और घर का बना खाना दें।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP