महिलाओं को उम्र की हर स्टेज में कई तरह के हार्मोनल बदलाव से गुजरना पड़ता है। ऐसे में उसे अपनी डाइट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं, जिसे हर महिला को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। यह चीज लगभग हर किचन में मौजूद होती है।
हम पान का स्वाद बढ़ाने वाली और खांसी दूर भगाने वाली मुलेठी के बारे में बात कर रहे हैं। इससे बनी चाय महिलाओं के हार्मोन को बैलेंस करने और प्रीमेंस्ट्रुअल लक्षणों को कम करने में कैसे मदद करती है? इसके बारे में हमें मैटरनल और चाइल्ड न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर रमिता कौर बता रही हैं।
मुलेठी में ऐसे तत्व होते हैं, जो शरीर में ठीक वैसा ही प्रभाव दिखाते हैं, जैसा एस्ट्रोजन का होता है। इन्हें फाइटोएस्ट्रोजेन के रूप में जाना जाता है। ये तत्व खासतौर पर पीरियड्स के दौरान हार्मोनल असंतुलन को कंट्रोल करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मुलेठी खाने से सिर्फ खांसी से ही नहीं दिल के रोगों से भी मिलेगी निजात, जानें इसके ढेरों फायदे
मुलेठी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पीरियड्स के कारण होने वाले दर्द और ऐंठन को कम करते हैं। जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दर्दहोता है, वह मुलेठी की चाय से राहत पा सकती हैं।
कई महिलाओं को पीएमएस के कारण स्ट्रेस और एंग्जायटी होती है। ऐसे में मुलेठी की चाय मदद करती है। स्ट्रेस का लेवल कम होने से हार्मोन बैलेंस रहते हैं। इसके अलावा, यह मूड स्विंग और अनिद्रा की समस्या को भी ठीक करती है।
मुलेठी कोर्टिसोल और एल्डोस्टेरोन जैसे हार्मोन प्रोडक्शन को रेगुलेट करती है, जो हार्मोनल संतुलन को प्रभावित करता है। रोजाना मुलेठी की चाय पीने से हार्मोंस बैलेंस रहते हैं।
यह विडियो भी देखें
मुलेठी शरीर में ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डायबिटीज से जुड़ी किसी भी स्वास्थ्य समस्या को दूर रखते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत पहुंचाएगी 'अदरक-मुलेठी' वाली चाय, सीखें रेसिपी
मुलेठी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो वायरल इंफेक्शन को दूर रखते हैं। साल के इस समय में छाती में जमाव होता है और मुलेठी की चाय से राहत मिलती है। इसके अलावा, मुलेठी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गले को साफ करते हैं।
मुलेठी इम्यूनिटी बूस्टरकी तरह काम करती है। इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं जो शरीर को बैक्टीरिया और एलर्जी से बचाते हैं और आपके इम्यून सिस्टम को हेल्दी रखते हैं।
यदि आप अपच से भी परेशान है? तो इस चाय को पीने से आपका पेट ठीक हो सकता है। यह कब्ज और एसिडिटी से राहत दिलाती है।
महिलाएं मुलेठी की चाय की मदद से अपनी कई समस्याओं को दूर कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।