खांस-खांस कर दुख गया है गला? इस काढ़े से मिलेगा आराम

क्या सर्दियों में आप भी खांसी से परेशान हो जाते हैं,दवा लेने के बाद भी जल्दी राहत नहीं मिलती है तो आप इस काढ़ा का सेवन करके खांसी में राहत पा सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-20, 22:53 IST
image

तापमान गिरते ही गले में खराश और सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ जाती है। कई बार तो खांसी जाने का नाम ही नहीं लेती, खांस- खांस कर गला दुखने लगता है, सीने में भी दर्द होने लगता है। खांसी ठीक करने के लिए लोग सिरप और दवाई का सेवन करते हैं, लेकिन कई बार यह भी कोई फायदा नहीं पहुंचाता है। अगर आप भी खांसी से परेशान हो गए हैं और गला दुखने लगा है, तो चिंता मत करें, हम आपको एक बेहद फायदेमंद घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो इस समस्या में राहत दिलाने में मदद कर सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट नवनीत बत्रा के मुताबिक,आपको खांसी ठीक करने के लिए एक खास तरह का काढ़ा पीना चाहिए। चलिए जानते हैं, इसे कैसे तैयार किया जाता है और यह कैसे फायदेमंद है?

एक्सपर्ट के मुताबिक मुलेठी और सौंफ से तैयार काढ़ा आपको फायदा पहुंचा सकता है ।

fennel seeds kadha for cough

सामग्री

  • एक छोटा चम्मच मुलेठी पाउडर या एक डंडी
  • एक छोटा चम्मच सौंफ
  • एक कप पानी
  • शहद

विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन को गैस पर पानी डालकर चढ़ा दें।
  • इसमें मुलेठी और सौंफ डालकर कुछ देर तक उबाल लें।
  • जब पानी का रंग बदल जाए तो पानी को एक गिलास में छान लें।
  • अब इसमें आप शहद मिला लें, तैयार है आपका काढ़ा
  • इसे दिन भर में दो से तीन बार पिएं।
  • खासकर सुबह और रात के समय इस काढ़े से खांसी में आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें-Belly Fat: लटकता पेट हो सकता है अंदर, पानी में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें

फायदे

kadha for cough

मुलेठी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बायोटिक और एंटी-अस्थमैटिक गुण पाए जाते हैं। यह गले के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करती है। यह खांसी को शांत करती है और सांस की नालियों को राहत देती है, जिससे आप बेहतर महसूस करते हैं।

वहीं, सौंफ की बात करें तो यह भी एक बेहतरीन औषधि है, जिसका इस्तेमाल बर्षों से किया जा रहा है। इसमें भी एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसमें मौजूद वोलेटाइल ऑयल न सिर्फ शरीर से विषाक्त पदार्थ निकलते हैं, बल्कि यह शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं। यह नेचुरल रूप सेइम्यूनिटी को बूस्ट करता है

यह भी पढ़ें-सर्दियों में मिलने वाले इस आटे से बनाएं आयरन रिच रोटी, खून की कमी हो सकती है दूर

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP