Easy Tips For Weight Loss: आज के इस भागदौड़ भरी बिजी लाइफ में मोटापा सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। दरअसल मोटापे की वजह से कई तरह की जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जैसे हार्ट की समस्या, डायबिटीज, हाई बीपी वगैरा वगैरा। वहीं जरूरत से ज्यादा मोटापा ना सिर्फ व्यक्ति को बीमार करता है बल्कि पर्सनालिटी भी खराब करती है, यही वजह है कि लोग वजन घटाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं। लेकिन वजन है कि एक इंच भी घटने का नाम नहीं ले रहा। अगर आप भी वजन कम करने के लिए अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करके थक गए हैं तो हम आपके लिए एक्सपर्ट के बताए नए समाधान लाए हैं।
डायटीशियन प्रियंका जायसवाल के मुताबिक आपके रसोई में मौजूद मोरिंगा पाउडर वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है। जी हां वही मोरिंगा जिसे हम अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) के नाम से जानते हैं और अक्सर साउथ इंडियन डिश सांभर में खाते हैं। इसका स्वाद तो लाजवाब होता ही है इसके फायदे भी कमाल के हैं। मोरिंगा में प्रोटीन (दिन भर में कितना प्रोटीन लेना चाहिए), विटामिन बी 6, विटामिन सी, विटामिन ए, मैग्नीशियम, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट, और बायोएक्टिव कंपाउंड होते हैं।
आप मोरिंगा पाउडर का सेवन करके कुछ इंच कम कर सकते हैं। मोरिंगा में कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। फाइबर की मौजूदगी की वजह से इसके सेवन के बाद आप लंबे वक्त तक भरा हुआ महसूस कर सकते हैं। आपको भूख कम लगती है। ऐसे आप कैलोरी का भी इंटेक कम करते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक इसमें क्लोरोजेनिक एसिड पाया जाता है जो शरीर का मेटाबॉलिज्म (मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के घरेलू उपाय) बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे शरीर में मौजूद अतिरिक्त कैलोरी तेजी से बर्न होती है। वहीं मोरिंगा फैट्स के निर्माण को कम करने में मदद करता है और ये फैट्स के टूटने को बढ़ावा देता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-30 दिन तक करें ये काम, तेजी से कम होगा वजन
मोरिंगा पाउडर आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा,या आप इसे घर में भी तैयार कर सकते हैं। आप पाउडर को स्मूदी, शेक, सूप में मिलाकर सेवन कर सकते हैं। आप मोरिंगा पाउडर से चाय बना कर भी पी सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मोटापे से छुटकारा दिलाते हैं ये 4 टिप्स, 1 महीने में दिखेगा बदलाव
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।