herzindagi
modak health benefits main

बप्‍पा का फेवरेट मोदक हेल्‍थ पर भी करता है चमत्‍कार, रुजुता दिवेकर से जानें

वेट लॉस में मदद करने से लेकर पीसीओडी के लक्षणों को कम करने तक, गणपति बप्‍पा के फेवरेट मोदक के कई हेल्‍थ बेनिफिट्स हैं। आइए सेलिब्रिटी न्‍यूट्रिशनिस्‍ट रुजुता दिवेकर से जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-08-24, 12:23 IST

हर साल गणेश चतुर्थी का उत्‍सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि इस साल कोरोना वायरस डर के बीच गणेश चतुर्थी का उत्‍सव थोड़ा फीका हो सकता है, लेकिन लोगों में आस्‍था में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। गणेश चतुर्थी का उत्‍सव मोदक के बिना अधूरा है। भगवान गणेश का फेवरेट माना जाने वाला मोदक चावल के आटे, नारियल और गुड़ से बनी पारंपरिक मिठाई है। मोदक न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि इसके कई हेल्‍थ बेनिफिट्स भी हैं, सेलिब्रिटी न्‍यूट्रिशनिस्‍ट रूजुता दिवेकर ने इस बात का खुलासा किया है। उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम पर मोदक की एक फोटो शेयर करते हुए विस्‍तार से बताया कि मोदक में मौजूद सामग्री कैसे हेल्‍थ को बढ़ावा देती है। आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से इसके हेल्‍थ बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Modak and why you must eat it - Devotee – because it is Bappa’s favourite Constipated – because the ghee rebuilds the intestinal mucus lining and allows for smooth elimination of toxins Blood pressure – Medium chain tri-glycerides in the coconut have a heart protecting and BP reducing effect Cholesterol – the plant sterols found in coconut and the dry fruit stuffing helps reduce the LDL and improves HDL levels Diabetic – The rice, coconut, jaggery steamed cooked and eaten with ghee is medium to low on glycemic index and completely SAFE, actually beneficial for a steady blood sugar response Arthritis – The butyric acid found in ghee is a traditional therapy for reducing inflammation in every tissue of the body, more specifically in the joints PCOD – The rice flour helps in stabilizing blood sugars and the Vit B1 found in rice helps reduce PMS and sugar craving Thyroid – Celebrated as an anti-ageing mixture, this is one delicacy that your thyroid gland will thank you for Trying to lose weight – Medium to low on glycemic index, full of good fat, nutritionally there is just no reason for you to avoid it. In scriptures celebrated as a food for virya – means both vigor in the body and stability in the mind. Ganapati Bappa Moraya!! P.S - The post is from 2015 but worth reiterating every year. This year my mami @magniranade has added some kesar to the modaks. P.S 2 - Also, Michhami Dukkadam to everyone 🙏.

A post shared by Rujuta Diwekar (@rujuta.diwekar) onAug 21, 2020 at 11:31pm PDT

बप्‍पा का फेवरेट

सबसे बड़ा फायदा तो भक्‍तों के लिए यह है कि यह बप्‍पा का फेवरेट होता है। 

इसे जरूर पढ़ें: जूही परमार की तरह गणपति बप्‍पा के लिए घर पर ही टेस्‍टी मोदक बनाएं

कब्‍ज से छुटकारा

modak for constipation inside

रुजुता का कहना है कि ''मोदक बनाने में इस्‍तेमाल किया जाने वाला घी आंतों में म्‍यूकस लाइनिंग का पुनर्निर्माण करता है और शरीर में मौजूद टॉक्सिन्‍स को खत्म करने में मदद करता है। इस तरह से आप आसानी से कब्‍ज की समस्‍या से बच सकती हैं जो आजकल हर किसी को परेशान कर रही है।''

यह विडियो भी देखें

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करें

मोदक में मौजूद नारियल में मीडियम चेन ट्राइग्लिसराइड्स होते हैं जो दिल की सुरक्षा करते हैं और बीपी के लेवल को कंट्रोल में रखते हैं।

गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है

modak for cholestrol inside

मोदक बॉडी में गुड कोलेस्‍ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है। रुजुता के अनुसार, ''मोदक को बनाने के लिए इस्‍तेमाल होने वाला नारियल और ड्राई फ्रूट्स में प्‍लांट स्टेरोल्स होते हैं जो बैड कोलेस्‍ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने में मदद करते हैं और गुड कोलेस्‍ट्रॉल (एचडीएल) के लेवल में सुधार करते हैं।''

डायबिटीज रोगियों के लिए सुरक्षित

रुजुता के अनुसार, ''मोदक में लो से मीडियम ग्लाइसेमिक इंडेक्‍स होते हैं और डायबिटीज रोगियों द्वारा सुरक्षित रूप से सेवन किया जा सकता है, वास्‍तव में इसमें मौजूद चावल, नारियल, गुड़ और घी के कारण एक स्थिर ब्‍लड शुगर प्रतिक्रिया के लिए फायदेमंद होता है।"

अर्थराइटिस में फायदेमंद 

modak for joint pain inside

घी में पाया जाने वाला ब्यूटिरिक एसिड शरीर के हर टिश्‍यु में सूजन को कम करने वाली एक पारंपरिक चिकित्सा है, विशेष रूप से जोड़ों में दर्द और सूजन को यह आसानी से दूर करता है।

पीसीओडी

पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम महिलाओं द्वारा अनुभव किया जाने वाला एक हार्मोनल विकार है। यह डायबिटीज जैसी अन्य हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स के लिए एक जोखिम कारक भी हो सकता है। यह बाहरी किनारों पर छोटे अल्सर के साथ ओवरीज के विस्तार का कारण बनता है। रुजुता के अनुसार, ''मोदक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला चावल का आटा ब्लड शुगर को स्थिर करने में मदद करता है। इसके अलावा, चावल में विटामिन बी 1 होता है जो पीएमएस (प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम) और शुगर क्रेविंग को कम करने में मदद करता है।

थायरॉयड

modak for thyroid inside

थायरॉयड के लिए मोदक के फायदों के बारे में बताते हुए रुजुता ने लिखा, ''यह एक एंटी-एजिंग मिश्रण के रूप में जाना जाता है, यह एक विनम्रता है जिसके लिए आपका थायरॉयड ग्‍लैंड आपको धन्यवाद करेगा।''

इसे जरूर पढ़ें: अरे वाह! सिर्फ इस 1 उपाय से हो जाता है थायरॉयड कंट्रोल

 

वेट लॉस में मददगार

modak for weight loss inside

''मोदक वजन कम करने में भी आपकी मदद करता है। जी हां यह पारंपरिक मिठाई ग्‍लाइेसमिक इंडेक्‍ट में कम और गुड फैट से भरपूर होती है इसलिए इसे न खाने का आपके पास कोई कारण नहीं है। मोदक को फूड "विराया" के रूप में भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है "शरीर में ताकत और मन में स्थिरता", रुजुता दीवेकर ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है।

गणपति बप्पा मोरया!! आप भी बप्‍पा का फेवरेट मोदक जरूर खाएं और उनके आशीर्वाद को पाने के साथ ही हेल्‍थ से जुड़े यह फायदे जरूर पाएं। डाइट से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।