herzindagi
image

Myth Or Truth: क्या सच में चिया सीड्स का सेवन करने से ब्रेस्ट साइज बढ़ता है?

आजकल सोशल मीडिया पर एक दावा काफी वायरल हो रहा है कि चिया सीड्स का सेवन करने से ब्रेस्ट के साइज में बढ़ोतरी होती है। आइए जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट से इस दावे की सच्चाई क्या है।
Editorial
Updated:- 2025-03-10, 16:03 IST

सोशल मीडिया पर रातों रात चीजें वायरल हो जाती हैं। लोग उस दावे को सच मानकर अपनाने भी लगते हैं। चाहे वो स्किन से जुड़े दावे हों या किसी बीमारी को लेकर । इनमें से एक दावा यह भी है कि चिया सीड्स खाने से ब्रेस्ट साइज बढ़ता है। लेकिन क्या यह सच है? आइए हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंघल से जानते हैं इस दावे की सच्चाई क्या है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर इस बारे में जानकारी दी है।

क्या सच में चिया सीड्स का सेवन करने से ब्रेस्ट साइज बढ़ता है?

does chia seeds increase breast size

एक्सपर्ट बताती हैं कि यह एक गलत धारणा के अलावा कुछ भी नहीं है। लोग अक्सर मानते हैं कि कुछ खाद्य पदार्थ शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन को बढ़ा सकेत हैं, जिससे ब्रेस्ट साइज में बदलाव हो सकता है। चिया सीड्स में फाइटोएस्ट्रोजन होते हैं, जो पौधों में पाए जाने वाले ऐसे यौगिक हैं, जो एस्ट्रोजन की नकल करते हैं। लेकिन, इनकी मात्रा इतनी कम होती है कि यह शरीर पर कोई खास प्रभाव नहीं डालती है। इसलिए, सिर्फ चिया सीड्स खाने से ब्रेस्ट साइज में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है।

कैसे बढ़ता है ब्रेस्ट साइज ?

chia seeds increase breast size

ब्रेस्ट साइज बढ़ने के तीन मुख्य कारण होते हैं। पहला आनुवंशिकता- आपके माता पिता की शारीरिक बनावट का असर आपके ब्रेस्ट साइज पर पड़ता है। दूसरा हार्मोनल बदलाव, जैसे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर ब्रेस्ट साइज पर असर डालता है, खासकर युवावस्था, प्रेग्नेंसी और पीरियड के दौरान। और तीसरा शरीर में फैट डिस्ट्रीब्यूशन, चूंकि ब्रेस्ट फैट टिशू से बने होते हैं, इसलिए वजन बढ़ने या घटने से उनके आकार में भी कोई बदलाव नहीं आ सकता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-भांग पीने के नुकसान तो पता होंगे, लेकिन इसे पीने के ये 5 फायदे क्या जानते हैं आप?

क्या चिया सीड्स फायदेमंद है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by NutritionScienceAainaSinghal (@nutritionscienceaainasinghal)

इसमें कोई दो राय नहीं है। चिया सीड्स से ब्रेस्ट साइज तो नहीं बढ़ता है, लेकिन यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो दिल की सेहत, वजन संतुलन और पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण है मेथीदाना, इन तरीकों से करता है काम

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।