हेल्दी रहने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। सब्जियां कई तरह के विटामिन और मिनरल्स का पावरहाउस होती है, जो आपको ओवरऑल हेल्दी रखने में मदद करती हैं। चाहें वेट लॉस करना हो या फिर खुद को लंबे समय तक सेहतमंद रखना हो, सब्जियों का सेवन करना बेहद आवश्यक माना गया है। हालांकि, यहां आपको यह भी देखना चाहिए कि आप सब्जियों का सेवन किस तरह कर रहे हैं।
डीप फ्राइड सब्जियों से कोई लाभ नहीं मिलता है, बल्कि ये कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बनते हैं। इसके स्थान पर स्टीम्ड वेजिटेबल या कच्ची सब्जियों को सलाद के रूप में खाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, अक्सर लोग यह समझ नहीं पाते कि उन्हें उबली या कच्ची सब्जियों में से किसका सेवन करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि आपको किस तरह की सब्जी का सेवन करना चाहिए-
इसे जरूर पढ़ें- बजट में रहकर डाइट प्लॉन करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में खाएंगी ये 5 तरह के फूड्स तो नहीं होगी आयरन की कमी
अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से किसका सेवन किया जाए। यूं तो कच्ची व उबली हुई सब्जियां दोनों ही सेहत के लिए अच्छी मानी गई हैं। लेकिन कच्ची सब्जी का सेवन अधिक लाभदायी है। दरअसल, सब्जियों को उबालते समय फाइबर व कुछ पोषक तत्व पानी में चले जाते हैं। इस तरह सब्जियों की न्यूट्रिशन वैल्यू कम हो जाती है। वहीं, कच्ची सब्जियों में फाइबर व पोषक तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए इनका सेवन करना अधिक अच्छा है। हालांकि, अगर आप उबली हुई सब्जी खाना चाहते हैं तो ध्यान दें कि आप उसके पानी को फेंके नहीं, बल्कि उसका सेवन भी किसी ना किसी रूप में करें।
तो अब आप भी सही तरह से सब्जी का सेवन करें और उसका पूरा स्वास्थ्य लाभ उठाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।