herzindagi
Why not refrigerate tomatoes in winter

Kitchen Hacks: सर्दियों में भूलकर भी ये सब्जियां फ्रिज में न रखें, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

क्या आप भी सर्दियों के मौसम में हर सब्जी को फ्रिज में रख देती हैं, तो आज से आपको ऐसा नहीं करना है। आज हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के नाम बताने जा रहे हैं। जिन्हें आपको बिल्कुल फ्रिज में स्टोर नहीं करना है।
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 18:33 IST

हम लोग ज्यादातर सब्जियों को मार्केट से लेकर आने के बाद उन्हें फ्रिज में स्टोर करके रख देते हैं। ताकि उनकी फ्रेशनेस बनी रहे और वो सड़ने से बच जाएं। गर्मी हो या सर्दी हम हर मौसम में सब्जियों को स्टोर करने के लिए फ्रिज का ही इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ऐसा करना गलत नहीं है, लेकिन हमें मौसम के हिसाब से सब्जियों को फ्रिज में स्टोर करना चाहिए। ताकि हम उनके पोषक-तत्व नष्ट होने से बचाने के साथ उन्हें खराब होने से भी बचा सकते हैं। दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी सब्जियों के नाम बताने जा रहे हैं। जिन्हें आपको सर्दियों के मौसम में फ्रिज में गलती से भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके पैसे बर्बाद होने के साथ सब्जियां भी जल्दी सड़ने लग जाएंगी। आइए देखें इन सब्जियों के नाम की लिस्ट।

टमाटर

ठंड के दिनों में कभी भी टमाटरों को फ्रिज में रखने की गलती नहीं करनी चाहिए। यदि हम टमाटर को फ्रिज में स्टोर करते हैं तो इससे उनकी ऊपरी परत सिकुड़ने लगती है और वो अंदर से जल्दी खराब होने लग जाते हैं। इसके बजाय आप ठंड में टमाटर को बाहर रखकर हफ्तेभर तक खराब होने से बचा सकती हैं।

tomatoes

फूलगोभी

इसके साथ ही फूलगोभी को भी सर्दियों के मौसम में फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से वो एकदम मुरझाने लगती है और साथ ही गोभी की स्मेल भी गायब हो जाती है।

ये भी पढ़ें: फ्रिज में रखने के बाद भी बेजान हो जाती हैं हरी सब्जियां, कप में डालकर रखें यह 1 चीज... कई दिनों तक रहेगी फ्रेश

पत्तेदार हरी सब्जियां

सर्दियों के दिनों में हरी पत्तेदार सब्जियों की भरमार रहती है। जैसे पालक, मेथी, सरसों का साग और बथुआ आदि। ऐसे में आपको इस तरह की पत्तेदार सब्जियों को फ्रिज में रखने से बचना चाहिए। फ्रिज में रखने से उनकी फ्रेशनेस खत्म होने लगती है।

green vegetables

अदरक

ठंड के मौसम में अदरक की गर्मागर्म चाय हर घर में पी जाती है। ऐसे में लोग ज्यादा अदरक आ जाने पर उसे फ्रिज में स्टोर करने लगते हैं, जो कि गलत तरीका है। सर्दियों में अदरक को फ्रिज में रखने से उसमें जल्दी फफूंद लगने के साथ वो गीली होकर सड़ने लगती है।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में ऐसे स्टोर करें हरी सब्जियां, नहीं होंगी जल्दी खराब

गाजर

इसके अलावा सर्दी के दिनों में गाजर को भी फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से गाजर बहुत जल्द बासी होकर सॉफ्ट होने लगती है और उसकी मिठास भी कम हो जाती है। 

carrot

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।