herzindagi
clean and store fenugreek and spinach

सर्दियों में भारी पड़ती है मेथी-पालक की सफाई? इस 'पेपर टॉवल' ट्रिक से मिनटों में साफ और स्टोर करें हरी सब्जियां

यदि मेथी और पालक को साफ करने व स्टोर में आलस आ रहा है तो आप पेपर टॉवल के माध्यम से इन्हें बेहद आसानी से साफ कर सकते हैं। जानते हैं इस लेख के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 13:43 IST

सर्दियों के मौसम में ताजा हरी पत्तेदार सब्जियां बेहद ही स्वाद लेकर आती हैं। वहीं, इन सब्जियों में मेथी, पालक, सरसों, बथुआ आदि शामिल है, लेकिन मेथी और पालक को स्टोर करके रखना व उनकी सफाई करना थोड़ा सा मुश्किल भरा काम होता है। महिलाओं को सबसे ज्यादा चुनौती इसी काम में आती है। मेथी और पालक को एक-एक करके तोड़ना उनमें से मिट्टी निकालना, फिर उन्हें खराब होने से बचाना, यह थका देने वाला काम है। अक्सर महिलाएं समय बचाने के लिए एक साथ ढेर सारी सब्जियां ले जाती है, लेकिन 2 दिन में ही पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। यदि आप भी समस्या से परेशान हैं तो पेपर टॉवल का यह जादुई नुस्खा आपके बेहद काम आ सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मेथी और पालक को पेपर टॉवल के माध्यम से कैसे साफ किया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे... 

हरी सब्जी क्यों हो जाती है खराब?

बता दें कि हरी सब्जियां नमी के कारण खराब होती है। जब हम इन्हें फ्रिज में रखते हैं तो कंडेंसेशन के कारण पानी की बूंदे पत्तों पर जमने लगती है, जिससे पत्तियां सड़ने लगती हैं। पेपर टॉवल अतिरिक्त नमी को सोंखने का काम करता है।

methi palak (2)

पेपर टॉवल अतिरिक्त नमी को सोंखने का काम करता है। ये सब्जी को सड़ने से भी बचाता है।

कैसे करें सफाई और स्टोरेज?

सबसे पहले आप मेथी या पालक के एक-एक पत्ते तोड़ने की बजाय पूरी गड्डी को हाथ में लें और जड़ वाले हिस्से को एक साथ चाकू से काटें। अब पत्तों को पेपर टॉवल पर फैलाएं और जो खराब पत्ते हैं, उन्हें हटा दें। पेपर टॉवल पर सड़े गले पत्ते आसानी से दिखाई पड़ते हैं।

सब्जियों को स्टोर करने का सुनहरा नियम है कि उन्हें तभी धोएं जब बनाना हो। अगर आप धोकर स्टोर करना चाहती हैं तो उन्हें पंखे के नीचे पूरी तरीके से सुखाना जरूरी है। थोड़ी सी भी नमी पूरी सब्जी को खराब कर सकती है। अब आप एक बड़ा और एयर टाइट कंटेनर या जिप लॉक बैग ले लें उसमें पेपर टॉवल साफ की हुई मेथी या पालक के नीते रखें। 

इसे भी पढ़ें - सर्दियों के आलू जल्दी नहीं पकते? पानी में मिलाएं बस ये एक खास चीज, मिनटों में उबल जाएगी किलो भर सब्जी

 अगर सब्जी ज्यादा है तो बीच में एक और पेपर टॉवल की परत लगाएं और फिर ऊपर से सब्जी डालें। अंत में सबसे ऊपर एक और पेपर टावर रखें और ढक्कन बंद कर दें। पेपर टॉवल फ्रिज की ठंडक से बनने वाली नमी को सोंख लेता है, जिससे पत्ते सूखे रहते हैं।

methi palak (3)

इस तरीके से स्टोर की गई मेथी और पालक 10 से 12 दिनों तक बिल्कुल फ्रेश रहती है। जब आपको सब्जी बनानी हो तो बस कंटेनर से निकालें और इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें -गंदा हो गया है फैब्रिक सोफा? घर पर मौजूद शेविंग फोम से हटाएं गहरे से गहरा दाग, ड्राई क्लीनिंग के पैसे बचाएं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।