herzindagi
chawal and aloe vera

चावल का पानी या एलोवेरा, जानिए होममेड हेयर ट्रीटमेंट में किसका इस्तेमाल करने से मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट्स

चावल का पानी और एलोवेरा जेल दोनों को बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, इन दोनों में से किसे होममेड हेयर ट्रीटमेंट में शामिल करने से बेस्ट रिजल्ट्स मिलेंगे। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-11-08, 10:02 IST

बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम ना जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स से लेकर हम देसी इलाज अपनाती हैं। कभी बालों में एलोवेरा लगाती हैं तो कभी चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। अमूमन हम बालों की खूबसूरती के लिए तरह-तरह के हेयर ट्रीटमेंट तो करती हैं। लेकिन साथ ही साथ, यह भी चाहती हैं कि घर पर किए जाने वाले इन हेयर ट्रीटमेंट्स से हमें बेस्ट रिजल्ट मिलें और हम अपने पैसे भी बचा सकें।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि चावल का पानी और एलोवेरा जेल बालों की बेहतरीन केयर करने में काफी मददगार है। जहां सिल्की और स्मूद बालों के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, वहीं एलोवेरा बालों को मुलायम, हाइड्रेटेड और स्कैल्प को हेल्दी बनाता है।

1 (74)

अब लोग अक्सर इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें इनमें से किसका इस्तेमाल करना चाहिए। हो सकता है कि आप भी ऐसी ही किसी दुविधा में हों। तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपकी इस उलझन का हल बता रही हैं-

बालों के लिए चावल के पानी के फायदे

जापानी और चीनी महिलाएं अपने बालों को सिल्की व शाइनी बनाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। इसमें मौजूद अमीनो एसिड, विटामिन बी, ई और मिनरल्स बालों को बहुत लाभ पहुंचाते हैं। इससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं, जिससे हेयर फॉल कम होता है। साथ ही, चावल का स्टार्च और एंटीऑक्सीडेंट बालों को चिकना और मुलायम बनाते हैं।

चावल के पानी किसके लिए है बेस्ट ऑप्शन

अगर आपके बाल अक्सर फ्रीजी या सूखे रहते हैं और आप अपने बालों को सिल्की व शाइनी बनाना चाहती हैं तो चावल के पानी का इस्तेमाल करें। इससे बाल जल्दी लंबे व मजबूत होते हैं। हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा चावल का पानी बालों को सख्त बना सकता है, इसलिए हफ्ते में इसे सिर्फ 1-2 बार ही काफी है।

इसे भी पढ़ें - बढ़ते प्रदूषण से स्किन हो गई है बेजान और रूखी, आजमाएं एक्सपर्ट के बताए ये 2 आसान घरेलू नुस्खे

बालों के लिए एलोवेरा जेल के फायदे

बालों और स्कैल्प के लिए एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद है। इसमें पानी, विटामिन सी, ए और ई के साथ-साथ एंजाइम्स होते हैं, जो स्कैल्प को गहराई से हाइड्रेट करते हैं और उसे सूदिंग अहसास देते हैं। एलोवेरा जेल बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है, जिससे बाल मुलायम, चिकने और फ्रीज-फ्री बनाते हैं। इतना ही नहीं, यह स्कैल्प का पीएच बैलेंस करता है, जिससे ऑयलीनेस और हल्की खुजली से भी छुटकारा मिलता है।

2 (66)

एलोवेरा जेल किसके लिए है बेस्ट ऑप्शन अगर आपकी स्कैल्प सूखी है या आपको खुजली व डैंड्रफ की शिकायत हो तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। अगर आप बालों को हाइड्रेटेड, स्मूद और फ्रिज-फ्री रखना चाहते हैं, तो एलोवेरा जेल काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा।

इसे भी पढ़ें- Dry Skin: बदलते मौसम में ड्राई स्किन के लिए ट्राई करें ये नुस्खा, मिलेगा नेचुरल ग्लो

किसका करें इस्तेमाल

यूं तो चावल का पानी और एलोवेरा जेल दोनों ही बालों के लिए फायदेमंद है। लेकिन अगर आपको लंबे व मजबूत बाल चाहिए, तो चावल के पानी को चुनें। वहीं, मुलायम, हाइड्रेटेड और फ्रिज-फ्री बालों के लिए एलोवेरा जेल अच्छा ऑप्शन है। आप चाहें तो इन दोनों को ही अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें। पहले चावल का पानी रिंस करें और फिर एलोवेरा जेल लगाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।