-1762151089171.webp)
सर्दियों में कई सारी सब्जियां आती हैं, जिसे खाना हर कोई पसंद नहीं करता है। ऐसे में मम्मी की कोशिश रहती है कि सब्जियों के साथ कुछ ऐसा बनाया जाए। जिसे खाकर उनके घर के बच्चों से लेकर बड़े भी खुश हो जाएं, लेकिन हर बार कुछ अलग डिश बनाने को लेकर हमेशा सोचना पड़ता है। ऐसे में इस बार आप ट्राई करें सत सब्जी। इसका नाम थोड़ा सा अजीब लगेगा, लेकिन यह खाने में काफी स्वादिष्ट होती है। इसमें हरी सब्जियों के साथ-साथ कद्दू, गाजर और आलू को डाला जाता है, ताकि यह खाने में काफी स्वादिष्ट लगे। आइए इसकी पूरी रेसिपी आपको आर्टिकल में बताते हैं।
इसे भी पढ़ें: बिना कड़वाहट करेले की बनाएं ये टेस्टी सब्जी, स्वाद ऐसा की बच्चे भी कर जाएंगे चट; पढ़ें रेसिपी
इसे भी पढ़ें: Paneer Makhana Sabzi: घर के खाने में लाएं नया ट्विस्ट, बनाएं पनीर मखाना सब्जी; जानें आसान रेसिपी
इस तरह से आप घर पर सारी सब्जियों को मिक्स करके सत सब्जी को बनाएं। सत सब्जी बनाने में आसान होती है। साथ ही खाने में भी अच्छी लगती है। इस तरह की रेसिपी को आपके घर के हर सदस्य काफी पसंद करेंगे। साथ ही खाकर अच्छे से पसंद करेंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सत सब्जी बनाने का तरीका
सत सब्जी को बनाने के लिए आपको आपको पालक, कद्दू, गाजर, आलू, मूली और फूलगोभी को धोकर काट लें और एक तरफ रख दें।
एक ब्लेंडर जार में प्याज, हरी मिर्च, अदरक और हरा धनिया डालकर दरदरा पीस लें।
अब एक प्रेशर कुकर में कटी हुई सब्जियों के साथ मटर, लहसुन और पिसा हुआ प्याज डालें।
स्वादानुसार नमक डालें और 3-4 सीटी आने तक प्रेशर कुकर में पकाएं।
प्रेशर निकल जाने पर, पकी हुई सब्जियों को मैशर की मदद से दरदरा मैश कर लें।
फिर एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच देसी घी गरम करें और उसमें एक चुटकी हींग पाउडर डालें।
इसके बाद टमाटर प्यूरी, मिर्च पाउडर, एवरेस्ट का सब्जी मसाला और थोड़ा नमक डालें। अच्छी तरह मिलाएं और टमाटर से तेल निकलने तक पकाएं। हो जाने पर, मैश की हुई सब्जियां डालें।
मध्यम आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं जब तक कि सारा पानी (अगर हो तो) सोख न जाए। अपनी पसंद की किसी भी रोटी के साथ परोसें। हालांकि पूरी के साथ इसका स्वाद अद्भुत है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।