जब महिलाएं अपना वजन घटाने का फैसला करती हैं तो वह अपनी डाइट में कई तरह की वेट लॉस ड्रिंक्स को शामिल करती हैं। इन्हीं में वह ग्रीन टी और एप्पल साइडर विनेगर को प्राथमिकता देती हैं। यह दोनों ऐसी ड्रिंक हैं, जो वेट लॉस के लिए काफी अच्छी मानी गई हैं। दरअसल, यह दोनों ड्रिंक्स आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म रेट को बूस्ट करती हैं। जबकि शरीर का मेटाबॉलिक रेट अच्छा होता है तो इससे वजन कम करने में सहायता मिलती है।
इसके अलावा, यह दोनों ही ड्रिंक्स आपको अधिक एक्टिव फील करवाते हैं और इनसे इम्युनिटी भी बूस्ट अप होती है। हालांकि, यह देखने में आता है कि अधिकतर महिलाएं इस बात को लेकर कन्फ्यूज़ रहती हैं कि उन्हें इन दोनों में से किसका सेवन करना चाहिए या फिर वेट लॉस के लिए अधिक बेहतर ऑप्शन क्या है, जिससे वह वेट लॉस अधिक स्पीड में कर सकें।
तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि ग्रीन टी और सेब के सिरके में से किसका सेवन करना आपके लिए अधिक लाभकारी होगा-
इन दोनों ड्रिंक्स में से किसी एक को चुनने से पहले आपको इन दोनों के बीच के अंतर व इसके फायदे व नुकसान के बारे में भी जान लेना चाहिए। सेब का सिरका वास्तव में एक फरमेंटेड एप्पल का विनेगर होता है। यह काफी एसिडिक व खट्टा होता है, इसलिए इसे हमेशा गुनगुने पानी में डायलूट करके लेने की सलाह दी जाती है। आप इसे दिनभर में दो चम्मच से अधिक ना लें। इससे कई फायदे मिलते हैं-
इसे ज़रूर पढ़ें-कद्दू के बीजों से झटपट कम करें वजन, ऐसे करें आहार में शामिल
यह विडियो भी देखें
अगर सेब के सिरके को आवश्यकता से अधिक लिया जाए तो इससे व्यक्ति को कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। जैसे-
ग्रीन टी एक पॉलीफेनोलिक रिच ड्रिंक है, जिसमें टैनिन नहीं होता है। आप दिनभर में दो से तीन कप ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-मधुमेह रोगियों को शहद या गुड़, किसका करना चाहिए सेवन
ग्रीन टी का अगर अधिक सेवन किया जाता है, तो इससे आपको कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। जैसे-
अब सवाल यह उठता है कि इसमें से किसका सेवन किया जाए तो आप दोनों ड्रिंक्स को ही अपनी डाइट का हिस्सा बना सकती हैं, क्योंकि दोनों वेट लॉस में मददगार हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप इन दोनों ड्रिंक को तय सीमा से अधिक ना लें और इन दोनों को अलग-अलग समय पर लें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप एक बार अपनी डायटीशियन से सलाह अवश्य लें।
तो अब आप भी इन दोनों ड्रिंक्स को अपनी वेट लॉस डाइट का हिस्सा बना सकती हैं, लेकिन इसे सही तरह से और सही मात्रा में ही लें तो बेहतर होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।