herzindagi
image

Karwa Chauth 2024:चेहरे पर आएगा चांद जैसा निखार, पिएं यह होममेड ड्रिंक

करवाचौथ पर आप भी चांद का टुकड़ा नजर आना चाहती हैं तो आप इस होममेड ड्रिंक को 21 दिनों तक डाइट में जरूर शामिल करें।
Editorial
Updated:- 2024-10-10, 11:40 IST

सुंदर और चमकती त्वचा की चाहत तो हर किसी को होती है,खासकर अगर कोई बहुत जरूरी इवेंट आने वाला हो, हालांकि दमकती त्वचा कैसे पाना है इस बारे में जानकारी नहीं होती। क्या आप जानती हैं कि आपकी त्वचा की सेहत का गहरा संबंध आपके आंतो के स्वास्थ्य से है?

अगर आप भी चाहती हैं कि करवाचौथ पर आपकी त्वचा साफ चमकदार और मुंहासे रहित हो तो आपको अपने गट हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है।

हम आपको एक ऐसे जादुई ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं जिसे आप 21 दिन तक लगातार पिएंगी तो आपकी त्वचा में चमक देखने को मिलेगी। चलिए जानते हैं कैसे तैयार करते हैं यह ड्रिंक। इस बारे में डाइटिशियन रामिता कौर जानकारी दे रही है

करवाचौथ पर दिखना है सुंदर तो पिएं यह ड्रिंक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

सामग्री

  • धनिया के बीज- 1 टीस्पून
  • जीरा आधा टीस्पून
  • सौंफ आधा टीस्पून
  • नींबू आधा टुकड़ा

कैसे बनाएं?

  • सौंफ जीरा और धनिया को सबसे पहले आप रोस्ट कर लीजिए।
  • जब यह हल्का ठंडा हो जाए तो ग्राइंडर में डालकर इसका महीन पाउडर बना लें।
  • अब एक पैन में एक गिलास पानी डालें,इसमें पिसा हुआ पाउडर एक टीस्पून डालें और 10 मिनट तक पानी को उबाल दें।
  • जब इसका रंग बदल जाए तो गैस बंद कर दें और  छन्नी की मदद से इसे छान लें।
  • इसमें नींबू मिले और सिप सिप कर पिएं।

यह भी पढ़ें-बदलते मौसम में सर्दी-खांसी और सीने की जकड़न से हैं परेशान? रोजाना 1 चम्मच पिएं यह जूस

यह विडियो भी देखें

ड्रिंक के फायदे

coriander cumin and fennel seeds drink for glowing skin

यह मसाले आपके आंतों के बैक्टीरिया को संतुलित करने में मदद करते हैं, जिससे आपका पाचन एकदम दुरुस्त हो जाता है। यह ड्रिंक आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। जब आपका शरीर डिटॉक्स हो जाता है और आपका पाचन बेहतर होता है तो इससे आपकी त्वचा पर आप रूपी चमक आती है।

यह भी पढ़ें-मोटापा नहीं हो रहा है कम तो फॉलो करें ये डाइट, 40 की उम्र में 35 की दिखेंगी

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।