Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    गर्मियों में लू से बचना हो तो जरूर पिएं ये हेल्दी और टेस्टी जूस

    गर्मियों में लू से बचने के लिए हाइड्रेट रहना जरूरी है। ऐसे में आपको ऐसे जूस पीने चाहिए जो हेल्दी और स्वादिष्ट हों।
    author-profile
    Updated at - 2022-05-11,13:25 IST
    Next
    Article
    summer drinks for heat waves

    गर्मियों में सिर्फ चुभती हुई धूप हमारी परेशानी नहीं बढ़ाती, बल्कि हीट स्ट्रोक या लू भी हमारे लिए परेशानी खड़ी करती है। हीट स्ट्रोक या लू की चपेट में आ गए तो आप लंबा बीमार पड़ सकते हैं और आपको बता दें कि इसका मुख्य कारण होता है 'डिहाइड्रेशन'। अगर आपका शरीर ठीक तरह से हाइड्रेट नहीं है, तो आपको धूप में निकलने पर लू लग सकती है।

    लू से तभी बचा जा सकता है, जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और भरपूर मात्रा में आपको विटामिन्स और मिनरल्स मिलें। गर्मियों में आपको पौष्टिक आहार के साथ पौष्टिक और एनर्जेटिक ड्रिंक का भी सेवन करना चाहिए। खूब सारे फल खाने चाहिए, क्योंकि उनके द्वारा भी आपके शरीर में पोषक तत्व पहुंचते हैं।

    आइए आज आपको बताएं कि गर्मियों में लू से बचने के लिए आपको कौन-से टेस्टी और हेल्दी जूस को पीना चाहिए।

    कोकम का जूस पिएं

    kokum juice for heat stroke

    गोवा और गुजरात में पाया जाने वाला फल कोकम कई तरह से आपके लिए फायदेमंद है। यह गर्मियों में लू से बचने के लिए एक अच्छा और पौष्टिक ड्रिंक है। गर्मियों में चूंकि पेट की कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, इसलिए इसका सेवन करना चाहिए। यह डाइजेस्टिव सिस्टम को दुरुस्त करता है। कोकम में विटामिन-ए और सी, विटामिन बी3, फॉलिक एसिड आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम आदि कई जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं। इसका जूस शरीर को ठंडक पहुंचाता है और बॉडी की हीट को कम करता है। आप इसे सुबह नाश्ते में या मिड-लंच के दौरान ले सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें : गर्मियों में पिएं ये रेफ्रेशिंग ड्रिंक्स, बचे रहेंगे लू से

    बेल का जूस पिएं

    bael sherbet for heat stroke

    बेल को वुड एप्पल भी कहते हैं और इसकी तासीर ठंडी होती है। गर्मियों में बेल का फल खाने, मुरब्बा और जूस पीने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। यह शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है और शरीर की गर्मी को कम कर, ठंडक प्रदान करता है। बेल का जूस या शरबत कब्ज की समस्या को ठीक करता है और इसके सेवन से शरीर हाइड्रेट रहता है। अगर आप बेल का जूस पी रहे हैं, तो इसे सुबह-सुबह पिएं और दोपहर में बाहर निकलने से पहले भी इसका सेवन किया जा सकता है। बेल के शरबत के साथ ही बेल का मुरब्बा भी खाया जा सकता है।

    गन्ने का जूस पिएं

    sugarcane juice for heat stroke

    गर्मी का मौसम हो और गन्ने का जूस बाजारों में न दिखे ऐसा कैसे हो सकता है? गन्ने का जूस गर्मियों में न सिर्फ आपको हाइड्रेट करता है बल्कि शरीर को तरोताजा करने में भी मदद करता है। चूंकि यह कार्बोहाइड्रेट का अच्छा सोर्स होता है, इसलिए गर्मियों में इसे पीने से शरीर में ऊर्जा भी बनी रहती है। गन्ने का जूस पीते वक्त ध्यान रखें कि इसका सेवन तभी करें जब यह ताजा हो। गन्ने का रस लीवर को मजबूत बनाता है और इस प्रकार इसे पीलिया के लिए एक बेहतर उपाय माना गया है। इसमें प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम और अन्य आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। लू से बचने के लिए गन्ने के जूस का सेवन करना भी फायदेमंद होता है।

    इसे भी पढ़ें : शरीर की गर्मी कम करने के लिए ये Foods करें आहार में शामिल

    खरबूजे का जूस पिएं

    muskmelon juice for heat stroke

    खरबूजे में उच्च फाइबर और पानी की मात्रा होती है, जो इसे अपच, कब्ज और पाचन तंत्र की अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए एक बेहतरीन जूस बनाता है। इसमें विटामिन-सी भी उच्च मात्रा में होता है जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मदद करता है। गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट करने के लिए खरबूजे का जूस नियमित रूप से पीना चाहिए। यह शरीर को ठंडक भी देता है और गर्मी से भी बचाता है। 

    लू से बचने के लिए इन समर ड्रिंक्स को अपने आहार में जरूर शामिल करें और हाइड्रेटेड रहें। ये पौष्टिक तत्वों से भरपूर जूस/शरबत आपके शरीर की गर्मी को कम करने में फायदेमंद साबित होते हैं। 

    हमें उम्मीद है ये ड्रिंक्स लू से बचाने में आपकी मदद करेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और आहार-पोषण से संबंधी जानकारी के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit : Freepik & Shutterstock

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi