herzindagi
image

Recipe Of The Day: न घंटों पीसने न भिगोने की जरूरत, बस पानी में घोल कर बनाएं कुरकुरा नाश्ता; पढ़ें रेसिपी

वीकेंड पर अगर सुबह के नाश्ते में कुछ हेल्दी और जल्दी नाश्ता बन जाए, तो मजे लेते हुए चाय पीने का मजा ही कुछ और होता है, लेकिन आमतौर पर यह सोचने में ही समय निकल जाता है कि क्या बनाएं। इस लेख में आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 13:14 IST

Instant Breakfast Recipe: छुट्टी हो या वर्किंग डे, अधिकतर लोग सुबह के नाश्ते में इंस्टेंट रेसिपी बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन समय कम और काम ज्यादा होने के कारण अक्सर महिलाएं ऐसी डिश बनाने की कोशिश करती हैं, जिसे वह ब्रेकफास्ट के साथ-साथ लंच में पैक कर सकें। साथ ही कुछ ऐसा कि जिसे खाने के बाद 2-4 घंटे भूख न लगे। अब ऐसे में आधे से ज्यादा का समय नाश्ते में क्या नया और स्वादिष्ट बनाया जाए, इसे सोचने में निकल जाता है। अगर आपके साथ भी सुबह उठने के बाद ऐसी समस्या आती हैं, तो आज के रेसिपी ऑफ द डे में हम एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनाने के लिए न घंटों किचन में खड़े होने की जरूरत और न ही मिक्सी चलाने की जरूरत पड़ेगी। इसे आप कम समय में बनाकर पति, सास-ससुर ही नहीं बल्कि बच्चों को भी सर्व कर सकती हैं। स्वाद ऐसा की एक और प्लीज बोलने के लिए मजबूर हो जाएंगे। नीचे देखें रेसिपी

मिक्स वेजिटेबल से बनाएं कुरकुरा नाश्ता

Vegetable semolina tikki

  • सबसे पहले सभी सब्जियों जैसे पत्ता गोभी, गाजर, प्याज, टमाटर,हरी मिर्च, शिमला मिर्च और धनिया पत्ता को अच्छे से धुल लें।
  • इसके बाद इन सभी सब्जियों को बारीक काट या कद्दूकस में कस लें।
  • ध्यान दें टमाटर, हरा धनिया और हरा मिर्च को चाकू से बारीक काटें।
  • अब एक कटोरे में सूजी और दही डालकर चम्मच से मिलाएं।
  • फिर मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर डोसे या चीले जैसा पतला घोल तैयार करें। घोल बहुत गाढ़ा या बहुत पतला नहीं होना चाहिए।
  • इसके बाद अब इस घोल में सभी बारीक कटी हुई सब्जियां, जीरा और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसमें हल्दी या लाल मिर्च पाउडर भी मिला सकते हैं।
  • 10 मिनट के लिए इस घोल को ढककर रख दें, ताकि सूजी फूल जाए।
  • 10 मिनट बाद अगर घोल ज्यादा गाढ़ा लगे, तो थोड़ा पानी और डालकर कंसिस्टेंसी एडजस्ट कर लें।
  • इसके बाद एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा तेल या घी फैलाएं।
  • तवा गरम हो जाए, तो एक बड़ा चम्मच मिश्रण को तवे पर डालकर हल्के हाथ से छोटी-छोटी टिक्की जैसा फैलाएं।
  • दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने के बाद प्लेट में निकालें।
  • इसके बाद टिशू पेपर या प्लेट पर रखें और चटनी के साथ सर्व करें।

instant breakfast recipe

इसे भी पढ़ें- Recipe of the Day: सुबह के नाश्ते में ट्राई करें स्पाइसी आलू स्टिर फ्राई स्टार्टर; बनाने में लगेंगे मात्र 10 मिनट; जान लें रेसिपी

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik,gemini

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

मिक्स वेजिटेबल कुरकुरा नाश्ता Recipe Card

मिक्स वेजिटेबल कुरकुरा स्नैक्स बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Breakfast
Calories: 300
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • सूजी- 1 कप
  • दही-1/2 कप
  • पानी- आवश्यकतानुसार
  • बारीक कटी हुई सब्जियां
  • जीरा
  • नमक
  • तेल या घी
  • मसाला

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले सभी सब्जियों जैसे पत्ता गोभी, गाजर, प्याज, टमाटर,हरी मिर्च, शिमला मिर्च और धनिया पत्ता को अच्छे से धुल लें।

  2. Step 2:

    इसके बाद इन सभी सब्जियों को बारीक काट या कद्दूकस में कस लें।

  3. Step 3:

    अब एक कटोरे में सूजी और दही डालकर चम्मच से मिलाएं।

  4. Step 4:

    फिर मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर डोसे या चीले जैसा पतला घोल तैयार करें। घोल बहुत गाढ़ा या बहुत पतला नहीं होना चाहिए।

  5. Step 5:

    इसके बाद अब इस घोल में सभी बारीक कटी हुई सब्जियां, जीरा और नमक डालकर अच्छे से मिला लें।

  6. Step 6:

    अब इसमें हल्दी या लाल मिर्च पाउडर भी मिला सकते हैं।

  7. Step 7:

    10 मिनट के लिए इस घोल को ढककर रख दें, ताकि सूजी फूल जाए।

  8. Step 8:

    इसके बाद एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा तेल या घी फैलाएं।

  9. Step 9:

    तवा गरम हो जाए, तो एक बड़ा चम्मच मिश्रण को तवे पर डालकर हल्के हाथ से छोटी-छोटी टिक्की जैसा फैलाएं।

  10. Step 10:

    दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने के बाद प्लेट में निकालें।

  11. Step 11:

    इसके बाद टिशू पेपर या प्लेट पर रखें और चटनी के साथ सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।