
Instant Breakfast Recipe: छुट्टी हो या वर्किंग डे, अधिकतर लोग सुबह के नाश्ते में इंस्टेंट रेसिपी बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन समय कम और काम ज्यादा होने के कारण अक्सर महिलाएं ऐसी डिश बनाने की कोशिश करती हैं, जिसे वह ब्रेकफास्ट के साथ-साथ लंच में पैक कर सकें। साथ ही कुछ ऐसा कि जिसे खाने के बाद 2-4 घंटे भूख न लगे। अब ऐसे में आधे से ज्यादा का समय नाश्ते में क्या नया और स्वादिष्ट बनाया जाए, इसे सोचने में निकल जाता है। अगर आपके साथ भी सुबह उठने के बाद ऐसी समस्या आती हैं, तो आज के रेसिपी ऑफ द डे में हम एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनाने के लिए न घंटों किचन में खड़े होने की जरूरत और न ही मिक्सी चलाने की जरूरत पड़ेगी। इसे आप कम समय में बनाकर पति, सास-ससुर ही नहीं बल्कि बच्चों को भी सर्व कर सकती हैं। स्वाद ऐसा की एक और प्लीज बोलने के लिए मजबूर हो जाएंगे। नीचे देखें रेसिपी


आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik,gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मिक्स वेजिटेबल कुरकुरा स्नैक्स बनाने की रेसिपी
सबसे पहले सभी सब्जियों जैसे पत्ता गोभी, गाजर, प्याज, टमाटर,हरी मिर्च, शिमला मिर्च और धनिया पत्ता को अच्छे से धुल लें।
इसके बाद इन सभी सब्जियों को बारीक काट या कद्दूकस में कस लें।
अब एक कटोरे में सूजी और दही डालकर चम्मच से मिलाएं।
फिर मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर डोसे या चीले जैसा पतला घोल तैयार करें। घोल बहुत गाढ़ा या बहुत पतला नहीं होना चाहिए।
इसके बाद अब इस घोल में सभी बारीक कटी हुई सब्जियां, जीरा और नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
अब इसमें हल्दी या लाल मिर्च पाउडर भी मिला सकते हैं।
10 मिनट के लिए इस घोल को ढककर रख दें, ताकि सूजी फूल जाए।
इसके बाद एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा तेल या घी फैलाएं।
तवा गरम हो जाए, तो एक बड़ा चम्मच मिश्रण को तवे पर डालकर हल्के हाथ से छोटी-छोटी टिक्की जैसा फैलाएं।
दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने के बाद प्लेट में निकालें।
इसके बाद टिशू पेपर या प्लेट पर रखें और चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।