Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आखिर एक दिन में कितना पानी पीना आपके लिए होगा सही?

    एक दिन में आपको कितना पानी पीना चाहिए इसके बारे में सबकी अलग राय है, लेकिन डॉक्टर से जान लीजिए कि असल में शरीर को कितने पानी की जरूरत होती है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-13,14:28 IST
    Next
    Article
    How much water should you drink daily

    पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है। ये फैक्ट है जिसके बारे में सबको बताया गया है, लेकिन ये पानी कितना पीना चाहिए ये भी तो पता होना चाहिए। कोई कहता है 10 गिलास पानी पीना सही है, कोई कहता है 5 गिलास पानी पीने से सेहत सही रहती है, किसी के हिसाब से पानी लीटर के हिसाब से पीना चाहिए जैसे 2.5 लीटर पानी सही है। पर सर्दियों में कम और गर्मियों में ज्यादा पानी पिया जाता है। अब इसमें हमारा वजन भी मायने रखता है कि ज्यादा वजन वाले लोगों को ज्यादा और कम वजन वाले लोगों को कम पानी पीना चाहिए। 

    जितने लोग उतनी तरह की बातें। एक रिसर्च तो ये भी बताती है कि जरूरत से ज्यादा पानी पीने के नुकसान क्या-क्या हैं। पर अभी भी ये बात समझने वाली है कि आखिर आपको एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए। 

    आयुर्वेदिक डॉक्टर बीएएमएस दीक्षा भावसार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके पास आने वाले मरीज अधिकतर यही सवाल पूछते हैं कि एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए। 

    इसे जरूर पढ़ें- जरूरत से ज्‍यादा पीती हैं पानी तो हो सकती हैं ये परेशानी 

    पानी पीने को लेकर अधिकतर पूछे जाते हैं ऐसे सवाल

    डॉक्टर दीक्षा ने बताया कि उनसे पानी पीने को लेकर अधिकतर एक जैसे सवाल पूछे जाते हैं जैसे-

    • कितना पानी पीना चाहिए
    • दिन में कितने गिलास पानी सही होगा
    • पानी स्किन के लिए अच्छा होता है क्या?
    • पानी लिवर और किडनी के लिए अच्छा होता है क्या?
    • क्या ज्यादा पानी पीने से सेहत खराब होती है? 
    • क्या ज्यादा पानी पीना शरीर के सभी अंगों के लिए अच्छा होता है?  

    डॉक्टर दीक्षा के मुताबिक हां पानी सबके लिए अच्छा होता है और सभी ऑर्गन्स के लिए जरूरी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप जरूरत से ज्यादा पानी पी लें।  

    drinking water daily

    जरूरत से ज्यादा पानी पीने का असर 

    अगर आप जरूरत से ज्यादा पानी पीती हैं तो इसके कारण ब्लोटिंग की समस्या, पोली यूरिया, हाइपोनेट्रेमिया, स्वेलिंग और खराब मेटाबॉलिज्म जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। एक रिपोर्ट मानती है कि ब्रूस ली की मौत भी hyponatremia से हुई थी जो ज्यादा पानी पीने के कारण हुई बीमारी है।  

     

    इसे जरूर पढ़ें- Water Remedy: ये 5 तरह का पानी करेगा आपकी 20 समस्‍याओं को दूर, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे  

    तो कितना पानी पीना चाहिए एक दिन में? 

    इसका जवाब सीधा सा है। पानी का अनुपात तय नहीं किया जा सकता है। ये अलग-अलग सीजन में अलग हो सकता है, अगर आपने फिजिकल एक्टिविटी की है तो ये ज्यादा हो सकता है, अगर मेंटल स्ट्रेस है तो भी इसका असर बदल सकता है। इसलिए हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि ज्यादा पानी या कम पानी कितना पिया जाए।  

    drinking water and glass

    पानी आपको कम या ज्यादा पीना है इसका पता आप अपनी यूरिन से लगा सकती हैं। ये सुनने में अजीब जरूर लगेगा, लेकिन ये तरीका सबसे ज्यादा सही है. दरअसल, आपकी यूरिन अगर ज्यादा स्मेल कर रही है, ज्यादा पीली दिख रही है तो पानी ज्यादा पिएं। आपको उतना पानी पीना चाहिए जिससे आपकी यूरिन में कलर ना हो और बदबू ना आए। बस उसी से पता चलता है कि शरीर को कितना पानी चाहिए। पानी का अनुपात गिलास में नापना सही नहीं है।  

    अगर आपको पानी की कमी महसूस हो रही है या फिर आपको ऐसा लग रहा है कि शरीर में पानी ज्यादा हो रहा है तो इसके बारे में एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi