herzindagi
home made food can be harmful for us

होममेड खाना खाकर भी आप पड़ सकते हैं बीमार, जानिए कैसे

क्या आप भी यही सोचते हैं कि घर का बना खाना हेल्दी होता है? अगर हां तो आप गलत हैं, आप घर का खाना खाकर भी बीमार पड़ सकते हैं। जानिए कैसे
Editorial
Updated:- 2024-06-03, 14:59 IST

जब किसी की तबीयत खराब होती है तो अक्सर आपने यह कहते हुए सुना होगा कि बाहर का खाना खाने से सेहत तो खराब हो ही जाती है.. घर का खाना खाओ और स्वस्थ रहो। घर का खाना टेस्टी होता है। इसे बनाने के वक्त हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाता है। लेकिन इन सब के बावजूद भी घर का खाना आपको बीमार बना सकता है। जी हां...आपने बिल्कुल सही पढ़ा।  कुछ कुकिंग मिस्टेक के चलते होममेड फूड भी आपके लिए जहर साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे।

होममेड खाना खाकर भी आप पड़ सकते हैं बीमार

homemade halwa

  • कुछ लोगों को डीप फ्राइड आइटम खाने की आदत होती है। ऐसे में आप चाहे इसे घर में बनाकर खाएं या बाहर का खाएं। आपको इससे नुकसान होगा ही होगा। डीप फ्राइड आइटम खाने से आप का कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है। हार्ट, लिवर, किडनी पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। 
  • जरूरत से ज्यादा नमक खाना भी नुकसानदेह होता है, अक्सर कुछ लोग भोजन पकाते वक्त नमक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण हाई ब्लड प्रेशर, किडनी से जुड़े रोग का खतरा भी बढ़ जाता है। 
  • लोगों को ऐसा लगता है कि घर में बना मीठा खाने से हम बीमार नहीं पड़ेंगे, लेकिन आप मीठा घर का खाएं या बाहर का खाएं... इसमें रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल होता है, तो यह आपकी सेहत को नुकसान किसी भी हाल में पहुंचा सकता है। घर में बनी मिठाई, हलवा, रबड़ी इन सभी में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है। इसके कारण मोटापा, डायबिटीज जैसी गंभीर समस्या पैदा हो सकती है।

यह भी पढ़ें- नींद की कमी से खराब हो सकती है आपकी मेंटल हेल्थ, जानें

homemade samosa

  • अक्सर घर में ही लोग पूरियां समोसे बनाकर खाते हैं और इन्हें हेल्दी समझते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान देना चाहिए कि मैदा रिफाइंड फ्लोर होता है, जिसका इस्तेमाल कुकीज पास्ता या ब्रेड बनाने के लिए किया जाता है। अगर आप घर में भी मैदे ख सामान बनाकर खा रहे हैं तो इससे वजन बढ़ना, दिल की बीमारी, खराब पाचन जैसी समस्या पैदा हो सकती है।
  • किचन में मौजूद तेल, मैदा, नमक, चीनी का इस्तेमाल अगर आप जरूर से ज्यादा मात्रा में करते हैं तो इससे आपको काफी नुकसान झेलने पड़ सकते हैं, जबकि अगर सीमित मात्रा में करते हैं तो यह आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचता है। आप मैदे की जगह रागी या साबुत गेहूं का आटा और चीनी की जगह पर गुड़ जैसे हेल्दी ऑप्शन चुन सकते हैं। किसी भी फूड को डीप फ्राई करने से बेहतर है आप उसे हल्का फ्राई करें। आपके घर का खाना आप बनाते हैं तो इसमें इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजों का ध्यान रख कर हेल्दी लाइफस्टाइल चुन सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-क्या आंखों को भी लू लग सकती है? एक्सपर्ट से जानें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।