herzindagi
easy healthy smoothie recipe

रमजान के लिए खास है ये हार्मोनल बैलेंस स्मूदी, स्वाद और गुणों से है भरपूर

रमजान के दौरान इफ्तार में अगर आप कुछ हेल्दी पीना चाहते हैं तो इस हार्मोनल बैलेंस स्मूदी को जरूर ट्राई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इसके फायदे और इसे बनाने का तरीका, एक्सपर्ट से जानिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-28, 11:17 IST

रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं। मुसलमान लोग मानते हैं कि इस महीने में खुदा अपने बंदों पर रहमत लुटाता है और इस महीने में दुआएं भी जल्दी कबूल होती हैं। इस पाक महीने का मकसद खुदा के बंदों को खुदा से जोड़ना है। रमजान में रोजे के दौरान मुसलमान लोग कई नियमों का पालन करते हैं। रोजा रखने के दौरान सहरी से इफ्तार के बीच कुछ खाया-पिया नहीं जाता है। इसलिए जरूरी होता है कि सहरी और इफ्तार में कुछ ऐसा खाएं जो हेल्दी भी हो, टेस्टी भी हो और जिससे पेट भी लंबे वक्त तक भरा रहे। खासकर इफ्तार के वक्त तो एक से एक लजीज व्यंजनों को शामिल किया जाता है और सभी रोजेदार मिलकर इसका लुत्फ उठाते हैं।

अगर आप भी रोजा रख रहे हैं और इस दौरान कुछ हेल्दी अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं जिसे आप इफ्तार के वक्त ले सकें तो खास आपके लिए हम एक्सपर्ट की बताई एक खास ड्रिंक लेकर आए हैं। रमजान स्पेशल इस हार्मोनल बैलेंस स्मूदी के बारे में, डाइटीशियन मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं।

रमजान हार्मोनल बैलेंस स्मूदी

what kind of smoothie to break a fast

सामग्री

  • बादाम - 5
  • खजूर-5
  • जायफल- एक चुटकी
  • दालचीनी- एक चुटकी
  • नारियल पानी- 200 मि.ली
  • चिया सीड्स- 1 टीस्पूनalmond dates smoothie recipe

विधि

  • बादाम और खजूर को रात भर या 5-6 घंटे तक भिगाएं।
  • चिया सीड्स को 2-3 घंटे के लिए भिगाएं।
  • खजूर के बीज निकाल दें।
  • चिया सीड्स के अलावा बाकी सारी चीजों को ब्लेंड कर लें।
  • इस स्मूदी के ऊपर चिया सीड्स डालें और इसका लुत्फ उठाएं।

यह भी पढ़ें- अपनी डाइट में विटामिन की मात्रा बढ़ाने के लिए बनाएं यह स्मूदीज

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Hormone Balance and Gut health Dietitian (@dietitian_manpreet)

क्या होंगे फायदे ?

  • इस स्मूदी से आप हाइड्रेट भी रहेंगे और आपका पेट भी लंबे समय तक भरा रहेगा।
  • खजूर(खजूर के फायदे) हमारे इम्यून सिस्टम के लिए बहुत अच्छा होता है।
  • खजूर में फाइबर बहुत होता है। इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाने में ये कारगर है।
  • बादाम हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत होते हैं।
  • बादाम न्यूट्रिशन से भरपूर होता है और ये शरीर में एनर्जी बनाए रखता है।
  • नारियल पानी शरीर से टॉक्सिन्स निकालने के लिए बहुत अच्छा है। (नारियल पानी के फायदे)
  • नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स का अच्छा स्त्रोत है और इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढाता है।
  • बादाम ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है और स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
  • जायफल पाचन को सुधारता है और डाइजेस्टिव एंजाइम को सक्रिय कर गैस को दूर करता है।
  • दालचीनी भी कोशिकाओं में ग्लूकोज के अब्जॉर्बशन को बढाती है।
  • चिया सीड्स भी इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाने में कारगर है।

यह भी पढ़ें- रमजान में रोजा रखना सेहत के लिए भी है फायदेमंद, मिलते हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग के लाभ

इसे कब पिएं?

डाइटीशियन मनप्रीत इसे रोजा खोलते वक्त पीने की सलाह देती हैं। उनकी मानें तो इसे इफ्तार में लेना बहुत अच्छा ऑप्शन है।

अगर आप रमजान में बनायी जा सकने वाली ऐसी ही हेल्दी रेसिपीज से जुड़े और आर्टिकल पढना चाहते हैं तो हमें अपने कमेंट्स में बताएं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।