रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं। मुसलमान लोग मानते हैं कि इस महीने में खुदा अपने बंदों पर रहमत लुटाता है और इस महीने में दुआएं भी जल्दी कबूल होती हैं। इस पाक महीने का मकसद खुदा के बंदों को खुदा से जोड़ना है। रमजान में रोजे के दौरान मुसलमान लोग कई नियमों का पालन करते हैं। रोजा रखने के दौरान सहरी से इफ्तार के बीच कुछ खाया-पिया नहीं जाता है। इसलिए जरूरी होता है कि सहरी और इफ्तार में कुछ ऐसा खाएं जो हेल्दी भी हो, टेस्टी भी हो और जिससे पेट भी लंबे वक्त तक भरा रहे। खासकर इफ्तार के वक्त तो एक से एक लजीज व्यंजनों को शामिल किया जाता है और सभी रोजेदार मिलकर इसका लुत्फ उठाते हैं।
अगर आप भी रोजा रख रहे हैं और इस दौरान कुछ हेल्दी अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं जिसे आप इफ्तार के वक्त ले सकें तो खास आपके लिए हम एक्सपर्ट की बताई एक खास ड्रिंक लेकर आए हैं। रमजान स्पेशल इस हार्मोनल बैलेंस स्मूदी के बारे में, डाइटीशियन मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं।
यह भी पढ़ें- अपनी डाइट में विटामिन की मात्रा बढ़ाने के लिए बनाएं यह स्मूदीज
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- रमजान में रोजा रखना सेहत के लिए भी है फायदेमंद, मिलते हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग के लाभ
डाइटीशियन मनप्रीत इसे रोजा खोलते वक्त पीने की सलाह देती हैं। उनकी मानें तो इसे इफ्तार में लेना बहुत अच्छा ऑप्शन है।
अगर आप रमजान में बनायी जा सकने वाली ऐसी ही हेल्दी रेसिपीज से जुड़े और आर्टिकल पढना चाहते हैं तो हमें अपने कमेंट्स में बताएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।