herzindagi
image

गट हेल्थ को करना है रिसेट? इस ड्रिंक से होगा कमाल

क्या आपका भी गट हेल्थ स्लो हो गया है, पाचन संबंधी समस्याएं आ रही है तो आप इस होममेड ड्रिंक से गट को रिसेट कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-18, 17:24 IST

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हेल्दी खाना मुश्किल हो गया है। जब जो हाथ लगा भूख मिटाने के लिए खा लेते हैं। कभी रेडी टू ईट तो कभी पिज्जा पास्ता...इन सबसे  गट हेल्थ पर काफी असर पड़ता है। यही वजह है कि आजकल अधिकतर लोग पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं। कई लोग गैस, सूजन, कब्ज का सामना करते हैं। अगर आपका भी गट हेल्थ खराब है तो आप एक हेल्दी ड्रिंक की मदद से इसे रिसेट कर सकते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आईना सिंघल ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है।

कैसे बनाएं गट बूस्ट करने वाला ड्रिंक (drink to reset your gut)

gut health (2)

सामग्री

  • आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 इंच अदर कद्दूकस किया हुआ
  • 2 कप पानी
  • नींबू का रस
  • शहद

विधि

  • एक पैन में 2 कप पानी डालें और इसे उबालें।
  • अब इसमें हल्दी मिलाएं, फिर कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें।
  • इसे कम से कम 5 से 10 मिनट तक पकाएं।
  • अब एक गिलास में छन्नी की मदद से छान लें।
  • आप चाहें तो इसमें शहद और नींबू भी ऐड कर सकते हैं।
  • इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पीने से पाचन तंत्र एक्टिव होगा

यह भी पढ़ें-गट हेल्थ मजबूत करते हैं ये फल

गट हेल्थ के लिए कैसे फायदेमंद है यह ड्रिंक

woman-holding-green-smoothie_23-2151836006

हल्दी में करक्यूमिन होता है जो शक्तिशाली एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है। यह सूजन को कम करता है, पाचन को शांत करता है और आंतों के स्वास्थ्य में सुधार करता है। वहीं अदरक की बात करें तो इसमें मौजूद जिंजरोल पाचन प्रणाली को मजबूत बनाता है। यह गैस्ट्रिक जूस के उत्पादन को बढ़ाता है,जिससे पाचन बेहतर होता है। मल त्याग आसान होता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-गट हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं ये 10 फूड्स, डाइजेशन को करते हैं दुरुस्त

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।