herzindagi
how to detox body after diwali

Festival Detox: दिवाली के पकवान खाने से पेट में बन रही है भयंकर गैस, दूर भगाने के लिए आजमाएं ये 3 सुपरफास्ट उपाय

दिवाली की मिठाइयों और तले-भुने पकवानों के बाद पेट में गैस और भारीपन होना बेहद आम है। ये परेशानियां ज्यादातर महिलाओं को होती हैं। आइए आसान और असरदार डिटॉक्स टिप्स के बारे में जानें, जो तुरंत राहत दिलाएंगे और आपको हल्का महसूस कराएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 15:34 IST

क्या दिवाली की दावत और ढेर सारे पकवान खाने के बाद आपको पेट में गैस, ब्लोटिंग, भारीपन जैसी परेशानियां महसूस हो रही हैं? यह आम बात है, क्योंकि भारतीय त्योहार खाने-पीने के बिना अधूरे माने जाते हैं। मिठाइयां, तले हुए स्नैक्स और हैवी खाना खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम ओवरलोड हो जाता है, जिससे पेट से जुड़ी समस्‍याएं परेशान करने लगती हैं।

अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ आसान, असरदार और घरेलू डिटॉक्स टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आपका शरीर जल्दी से रीसेट होगा और आप मिनटों में हल्का, ऊर्जावान और तरोताजा महसूस करेंगी। ये टिप्स पेट की परेशानी को कम करेंगे और ब्लोटिंग और गैस जैसी समस्याओं से भी राहत देंगे।

इन खास डिटॉक्स टिप्‍स की जानकारी न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है। दीपशिखा, जिनके पास ग्लोबल पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन (UK) में MSc की डिग्री है और वह नेशनल डायबिटीज एजुकेटर भी हैं। उनका कहना है कि सही पानी की मात्रा, पोटैशियम से भरपूर फूड और हल्की एक्‍सरसाइज से शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है और डाइजेशन दुरुस्त रहता है।

हाइड्रेटेड रहें

त्योहारों के दौरान हम अक्सर पानी पीना भूल जाते हैं, जिससे शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है और वाटर रिटेंशन होने लगता है। इसे रोकने और ब्लोटिंग कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना बेहद जरूरी है। आप सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि बिना चीनी का नींबू पानी, खीरा और पुदीने वाला पानी या नारियल पानी भी पी सकती हैं।

water to reduce gas after diwali

यह फ्लशिंग एजेंट की तरह काम करता है, जो शरीर से एक्‍स्‍ट्रा सोडियम और त्योहारों में जमा हुए टॉक्सिन्‍स को बाहर निकालते हैं। यह आपके डाइजेस्टिव सिस्‍टम को सही करता है और कब्‍ज को दूर करता है।

इसे जरूर पढ़ें: पेट में जब बनने लगे गैस का गुब्बारा, तो गुनगुने पानी के साथ फांक लीजिए नानी मां का यह देसी चूर्ण

एवोकाडो खाएं

क्‍या आप जानती हैं कि ब्‍लोटिंग और कब्‍ज का सबसे अहम कारण शरीर में सोडियम और पोटैशियम का असंतुलन होता है। इसलिए, डाइट में एवोकाडो जैसा पोटैशियम से भरपूर फूड को शामिल करें।

यह जरूरी मिनरल सेल्‍स के अंदर फ्लुइड को बैलेंस करता है। यह सोडियम के प्रभाव को बेअसर करता है, जिससे गैस की समस्या में तेजी से कमी आती है और आपको तुरंत हल्‍कापन महसूस होता है।

हल्का वर्कआउट

हैवी खाना खाने के बाद बिस्तर पर पड़े रहना सबसे बड़ी गलती है। शरीर को हरकत में लाना जरूरी होता है। इसके लिए आपको तुरंत जिम जाने की जरूरत नहीं है। बस 20-30 मिनट की हल्की वॉक, स्ट्रेचिंग या हल्के योगासन करें।

how to reduce gas after diwali sweets with exercise

एक्‍सरसाइज करने से आपकी आंतों में फंसी हुई एक्स्ट्रा गैस बाहर निकल जाती है और डाइजेस्टिव सिस्‍टम तेज होता है। इससे मेटाबॉलिज्म भी अच्‍छा होता है, जिससे भारीपन तुरंत दूर होता है और आपको एक्टिव महसूस होने लगता है। एक्‍सरसाइज करने से दिवाली की एक्‍स्‍ट्रा कैलोरी भी बर्न होती है।

इसे जरूर पढ़ें: कब्ज को दूर करने में बेहतर असरदार हैं नानी मां के ये देसी नुस्खे, बिना दवाइयों के सुबह उठते ही भागेंगी वॉशरूम

इन आसान तरीकों से आप दिवाली के बाद भी अपने शरीर को जल्दी रीसेट कर सकती हैं और गैस जैसी परेशानियों को तुरंत कम कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।