herzindagi
homemade smoothie for glowing skin

ग्लोइंग स्किन के लिए पिएं यह स्मूदी, सब पूछेंगे निखार का राज

ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे स्किन केयर या ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती है बल्कि हेल्दी डाइट की जरूरत होती है। ग्लोइंग स्किन के लिए आप इस स्मूदी को पी सकती हैं। इसे बनाना भी बहुत आसान है।
Editorial
Updated:- 2023-05-02, 00:46 IST

हम जो भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए भी हमारे खाने का हेल्दी होना बहुत जरूरी है। अगर आपका भोजन संतुलित नहीं है, आपकी गट हेल्थ अच्छी नहीं है तो आप चाहे कितने ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लें, त्वचा में चमक नहीं आ सकती है। अगर आप तनाव में हैं या शरीर में पोषक तत्वों की कमी है तो इसका असर आपके चेहरे पर साफ नजर आने लगता है। हेल्दी, बेदाग और ग्लोइंग स्किन सभी पाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए अपनी डाइट पर ध्यान नहीं देते हैं। हेल्दी स्किन के लिए कुछ चीजों को अपनी डाइट में विशेष रूप से शामिल करना चाहिए क्योंकि ये स्किन हेल्थ के लिए बहुत अच्छी होती हैं। ऐसी ही एक ड्रिंक के बारे में डाइटीशियन मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है जिसे पीकर आप हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। इस स्मूदी को मनप्रीत ने कोलेजन किक स्मूदी का नाम दिया है। आइए जानते हैं इस स्मूदी के क्या फायदे हैं और इसे कैसे बनाया जाता है?

स्किन के लिए क्यों जरूरी है कोलेजन?

how to make healthy smoothie for skin

कोलेजन एक प्रकार का प्रोटीन है। यह त्वचा को कसा हुआ, लचीला और ग्लोइंग बनाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसकी कमी होने पर त्वचा में पिंपल्स और रिंकल्स की समस्या बढ़ जाती है और त्वचा अपना कसाव खोने लगती है।

यह भी पढ़ें-हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 4 नाइट फेस मास्क

स्किन के लिए क्यों हेल्दी है यह स्मूदी?

  • दूध में कैल्शियम और विटामिन-डी होता है। यह स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्किन टोन को सुधारता है।
  • चिया सीड्स में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये इंफ्लेमेशन को कम करके स्किन इलास्टिसिटी को बढ़ाते हैं।
  • ओट्स में अमीनो एसिड पाए जाते हैं ये कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाकर स्किन इन्फ्लेमेशन को करते हैं।
  • सत्तू पाउडर प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है। कोलेजन बिल्डिंग और स्किन हेल्थ को सुधारने में यह सहायक है। (गर्मियों में सत्तू के फायदे)
  • पीनट बटर में विटामिन ई पाया जाता है। यह स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाता है।
  • दालचीनी स्किन में ब्लड फ्लो को बढ़ाकर कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करती है।

कैसे बनाएं?

smoothie to boost collagen

सामग्री

  • दूध- 200 मि-ली
  • पीनट बटर- 1 टीस्पून
  • दालचीनी- 1 चुटकी
  • ओट्स- 2 टेबलस्पून
  • चिया सीड्स- 1 टीस्पून(रातभर भीगे हुए)

यह भी पढ़ें-अपनी डाइट में विटामिन की मात्रा बढ़ाने के लिए बनाएं यह स्मूदीज

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Hormone Balance and Gut health Dietitian (@dietitian_manpreet)

विधि

  • चिया सीड्स के अलावा बाकी सभी सामग्री को ब्लेंड करें।
  • ऊपर से चिया सीड्स डालें।
  • आपकी ड्रिंक तैयार है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।