herzindagi
image

बेसन-दही से लेकर आलू के रस तक, विंटर टैनिंग से बचना है तो आजमाएं ये 5 देसी नुस्‍खे; महंगे क्रीम की नहीं पड़ेगी जरूरत

सर्दियों की धूप आपके शरीर पर धीरे-धीरे टैन चढ़ा देती है। इससे हमारी रंगत डाउन हो जाती है। ड़क‍ियां कई सारे महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं। इसके बावजूद कोई खास फर्क देखने को नहीं म‍िलता है, लेक‍िन अच्छी बात ये है कि इससे बचने या इसे हटाने के लिए आपको किसी महंगे क्रीम या ट्रीटमेंट की जरूरत ही नहीं है। बस आपकी रसोई में ही इतने असरदार देसी नुस्खे मौजूद हैं, जो आपकी स्किन को फिर से साफ, ग्लोइंग और ब्राइट बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 09:51 IST

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। ये मौसम अपने साथ कई सारी परेशान‍ियां लेकर आता है। इस दौरान धूप अच्‍छी लगती है। इससे हमें भले ही गर्माहट म‍िलती है, लेक‍िन ये टैन‍िंग का सबसे बड़ा कारण भी है। सर्दियों की धूप आपके शरीर पर धीरे-धीरे टैन चढ़ा देती है। इससे बचने के ल‍िए लड़क‍ियां कई सारे महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं। इसके बावजूद कोई खास फर्क देखने को नहीं म‍िलता है, लेक‍िन अच्छी बात ये है कि इससे बचने या इसे हटाने के लिए आपको किसी महंगे क्रीम या ट्रीटमेंट की जरूरत ही नहीं है।

लखनऊ में Glorious Makeup Studio And Academy By Kaurs की ब्‍यूटी और हेयर एक्‍सपर्ट अमरीश कौर ने बताया क‍ि आपकी रसोई में ही इतने असरदार देसी नुस्खे मौजूद हैं, जो आपकी स्किन को फिर से साफ, ग्लोइंग और ब्राइट बना सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में आसान और असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सर्दियों में बेझिझक इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं-

बेसन और दही

ये कॉम्बिनेशन हर घर में चलता है और सच में काफी असरदार भी है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को हल्के से एक्सफोलिएट करता है, जबकि बेसन आपकी त्वचा की गंदगी, टैन और डेड स्किन हटाने में मदद करता है। दही स्किन को मॉइश्चराइज रखता है, जिससे ठंड में त्वचा खिंची-खिंची नहीं लगती है। इसे लगाने का तरीका भी आसान है।

इसे भी पढ़ें: Winter Face Packs: आटे के 3 फेस पैक सर्दियों में होने वाली Tanning से देंगे स्किन को राहत

  • एक चम्मच बेसन
  • एक चम्मच गाढ़ा दही
  • पेस्ट बनाकर चेहरे, गर्दन या हाथों पर लगाएं
  • 15 से 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें

एलोवेरा और शहद

अगर सर्दियों में धूप की वजह से आपकी स्किन जल्दी रेड, बेजान और पैची हो जाती है तो ऐसे में एलोवेरा और शहद का पैक आपकी त्वचा को तुरंत राहत देता है। एलोवेरा जलन और पिग्मेंटेशन कम करता है, जबकि शहद स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है।

winter tan removing tips

  • एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच शहद
  • दोनों को मिलाकर 15 मिनट के ल‍िए लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें

आलू का रस

आलू स‍िर्फ खाने में ही नहीं अच्‍छी लगती है, बल्‍क‍ि ये हमारी स्‍क‍िन के ल‍िए भी फायदेमंद है। इसमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं, जो टैनिंग को हल्का करते हैं और स्किन का रंग साफ बनाते हैं। ये खासकर होंठों के आसपास, माथे या हाथों की डार्कनेस में बहुत मदद करता है। कच्चे आलू की स्लाइस भी सीधे स्किन पर रगड़ी जा सकती है।

  • कच्चे आलू को कद्दूकस करें
  • उसका रस निकालकर कॉटन से लगाएं
  • सूखने पर धो लें

हल्दी और मलाई पैक

मलाई स्किन को मुलायम और हाइड्रेट रखती है, जबकि हल्दी दाग-धब्बे हल्के करती है। ये कॉम्बिनेशन विंटर में स्किन को टैनिंग से बचाने के साथ-साथ नेचुरल ग्लो भी देता है।

  • एक चुटकी हल्दी
  • एक चम्मच ताजा मलाई
  • थोड़े से गुलाबजल की बूंदें
  • इन सभी को 15 म‍िनट के ल‍िए लगाकर धो लें

इसे भी पढ़ें: टैनिंग को कम करने के लिए बेस्ट है ये 1 होममेड स्क्रब, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

नींबू और शहद

नींबू टैन को हल्का करता है और शहद स्किन को सूखने से बचाता है। सर्दियों में इसे बहुत देर तक नहीं लगाना चाहिए, लेक‍िन इसका असर जबरदस्‍त होता है।

winter tan removing tips (1)

  • आधा चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच शहद
  • इसे पांच मिनट लगाकर धो लें

इन आसान देसी नुस्खों को अपनाने से आपकी स्किन पूरे सर्दियों में ब्राइट, साफ और ग्लोइंग दिखेगी। वो भी बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के, लेक‍िन ध्‍यान रहे क‍ि कोई भी नुस्‍खा अपनाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।