herzindagi
best time of day to eat sweet potatoes

सर्दियों में मिलने वाली यह चीज शरीर को बनाती है मजबूत

सर्दियों में शकरकंद खाने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। वजन घटाने से लेकर आंखों की रोशनी बढ़ाने तक में इससे फायदा मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-12-06, 17:13 IST

Sweet Potato: सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में शकरकंद काफी ज्यादा बिकती है। लोग इसे खूब चाव से भी खाते हैं। अगर आप ठंड के मौसम में बीमारियों से कोसों दूर रहना चाहते हैं तो शकरकंद को अपनी डाइट में किसी न किसी तरह से शामिल जरूर करें, क्योंकि यह पोषक तत्वों का खजाना है इसमें फाइबर, प्रोटीन, पोटैशियम, आयरन, विटामिन वगैरह सब कुछ पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि यह पोषक तत्व किस तरह से आपको फायदा पहुंचा सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं डायटीशियन प्रियंका जायसवाल जी से।

सर्दियों में शकरकंद खाने के फायदे (What is the best time of day to eat sweet potatoes)

sweet potatos health benefits

  • शकरकंद में पोटैशियम की अच्छी खासी मात्रा होती है इसकी वजह से यह हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पोटैशियम दिल को हेल्दी रखने में भी कारगर है। अगर आप नियमित रूप से शकरकंद खाते हैं तो हार्ट स्ट्रोक और हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कम हो जाता है।(कैसे हार्ट को रखें हेल्दी)
  • सर्दियों में पाए जाने वाला शकरकंद बीटा कैरोटीन से भी भरपूर होता है। यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही इसके सेवन से आंखों से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा भी काम होता है।
  • वेट लॉस जर्नी में अगर आप शकरकंद को शामिल करते हैं तो आपका वजन आसानी से कम हो सकता है। इसमें पाया जाने वाला फाइबर आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है,इसकी वजह से आपको भूख नहीं लगती है और आप ओवर ईटिंग से बच जाते हैं। इसमें कैलोरी भी काफी कम होती है।

  यह भी पढ़ें-रोज सुबह पिएं यह हेल्दी ड्रिंक, विटामिन्स की कमी होगी पूरी

  sweet potato for eye health

  • शकरकंद खाने से इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है इसमें विटामिन सी  होती है जो संक्रमण से लड़ने के लिए बॉडी को मजबूत बनाता है। इससे मौसमी बीमारियों से सुरक्षा होती है।
  • शकरकंद में पर्याप्त मात्रा में आयरन और फॉलेट होता है जो खून की कमी को दूर करता है। इसके अलावा यह विटामिन डी का भी अच्छा सोर्स है, जो हड्डियों और जोड़ों के हेल्थ लिए भी फायदेमंद है। (विटामिन डी की कमी ऐसे करें पूरी)

यह विडियो भी देखें

  यह भी पढ़ेंरोज खाली पेट पिएं इन दो पत्तियों का पानी, तेजी से कम होगा वजन

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।