herzindagi
Winter sweet potato dishes

Cooking Hacks: अब कुकर में भी चूल्हे की तरह भूनेंगी शकरकंद, यहां जाने आसान तरीके

How to roast sweet potatoes in cooker without water: यदि आपको भी चूल्हे में भुनी हुई शकरकंद खाना पसंद है, तो आज हम आपको प्रेशर कुकर में बिना पानी के ही इन्हें भुनने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिनको खाने पर आपको एकदम चूल्हे में भुनी हुई जैसा स्वाद आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 16:13 IST

सर्दियों के मौसम में मीठी-मीठी शकरकंद (sweet potato) खाना हर किसी को पसंद होता है। शकरकंद को खाने के अलावा इससे चाट, टिक्की और अन्य कई रेसिपीज भी बनाई जाती है। शकरकंद कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होती है। ऐसे में इसका सेवन सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। अब ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और बाजारों में शकरकंद बिकने लगी हैं। आजकल शहरों में चूल्हे का चलन खत्म हो गया है, लेकिन चूल्हे की आंच में भुनी शकरकंद का स्वाद अलग ही होता है। उपलों और लकड़ियों में भुनी शकरकंद से सौंधी-सौंधी महक आती है। वहीं खाने में भी यही स्वादिष्ट लगती है।

अगर आपको भी चूल्हे में भुनी हुई शकरकंद खाना अच्छा लगता है तो आज हम आपको प्रेशर कुकर में बिना पानी के शकरकंद को भूनने के तरीके बताने जा रहे हैं। प्रेशर कुकर में भुनी इन शकरकंद से एकदम चूल्हे जैसा स्वाद आता है। आप यदि इन तरीकों से कुकर में शकरकंद भूनेंगीं तो कोई भी इनका स्वाद नहीं पहचान पाएगा। आइए फिर बिना देर किए हुए जान लेते हैं किस तरह एक प्रेशर कुकर में चूल्हे जैसी शकरकंद भून सकती हैं।

प्रेशर कुकर में बिना पानी के कैसे शकरकंद भूनें?

आप नीचे बताए जा रहे इन स्टेप्स को फॉलो करके शकरकंद को प्रेशर कुकर में बिना पानी के भून सकती हैं।

sweet potatoes recipes

पहला तरीका

  • इसके लिए आपको सभी शकरकंद को धोकर उनकी मिट्टी साफ कर लें।
  • अब आपको प्रेशर कुकर में दो चम्मच घी डालकर गर्म करना है।
  • फिर आपको शकरकंद को ऐसे ही या बीच से दो टुकड़ों में काटकर कुकर में रख देना है।

sweet potatoes  roast in ghee

  • इसके बाद आप कुकर के बीच में जगह बनाकर कटोरी में पानी भरकर रख दें।
  • और फिर ढक्कन को बंद कर दें। और करीब चार सीटी के आने का इंतजार करें।
  • प्रेशर कुकर की गैस निकल जाने के बाद शकरकंद को बाहर निकाल लें।
  • आप देखेंगी शकरकंद एकदम चूल्हे जैसी भुनी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: Shakarkandi Roast Trick: सर्दियों मे बगैर ओवन और कुकर के ऐसे भूनें शकरकंद, आएगा चूल्हे जैसा स्वाद

दूसरा तरीका

  • सबसे पहले शकरकंद को अच्छी तरह धो लें।
  • इसके लिए आपको गैस पर प्रेशर कुकर को रखना है।
  • कुकर में नीचे आप नमक या फिर रेत फैला दें।
  • इसके बीच में अब आपको शकरकंद को रख देना है।
  • ऊपर से कोई कपड़ा लेकर उसे गीला करके बिछा दें।

sweet potatoes roast tricks

  • इसके बाद कुकर का ढक्कन बंद करके करीब 3 सीटी आने का इंतजार करें।
  • गैस निकलने के बाद कुकर का ढक्कन खोलेंगी तो शकरकंद चूल्हे जैसी भुनी नजर आएगी।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि व्रत के लिए ट्राई करें शकरकंद की ये तीखी डिश, बनाने में लगेंगे मात्र 20 मिनट; जानें रेसिपी

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।