herzindagi
What are the health benefits when eating salad

सर्दियों में सलाद को जरूर बनाएं थाली का हिस्सा, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

सर्दियों के मौसम में थाली में सलाद शामिल करने से खाने का स्वाद तो बढ़ेगा ही इससे आपके सेहत को भी खूब फायदे होंगे।
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 20:23 IST

हम में से ज्यादातर लोगों को खाने के साथ सलाद पेयर करना काफी पसंद आता है। इससे खाने का स्वाद बढ़ जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह ग्रीन सलाद न सिर्फ स्वाद बढ़ता है बल्कि आपकी सेहत को भी फायदा पहुंचाता है। जी हां खासकर सर्दियों के मौसम में अगर आप सलाद को थाली का हिस्सा बनते हैं तो इससे आप कई तरह की परेशानी से बच सकते हैं। आइए जानते हैं सलाद खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं

सर्दियों में सलाद खाने के फायदे

cucumbers salad

  • सर्दी में अक्सर फ्लू का खतरा बना रहता है। खासकर उन लोगों को जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। ऐसे में बेल मिर्च, ब्रोकोल,खट्टे फल जैसे विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने और बीमारियों को दूर रखने में मदद कर सकते हैं। सर्दियों में सलाद खाने से संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है।
  • सलाद में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थ जैसे मूली, खीरा, मूंगदाल,छोले फाइबर से भरपूर होते हैं जिससे आपका पेट लंबे वक्त तक भरा हुआ रहता है। इससे वजन नियंत्रित करने और स्वस्थ पाचन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
  • सलाद में पालक,केल,एवोकाडो जैसे मैग्नीशियम रिच फूड्स होते हैं जो स्ट्रेस को कम कर आपके दिमाग को शांत करता है। इससे सर्दियों में होने वाले सीजनल मूड डिसऑर्डर से भी राहत मिलती है।
  • सर्दियों में पानी का इनटेक कम हो जाता है ऐसे में हम डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं जिससे शरीर शुष्क हो जाती है। ऐसे में सलाद सर्दियों के महीने में आपको हाइड्रेट रखने में मदद करता है। सलाद में खीरा,टमाटर गाजर, चुकंदर जैसे सामग्रियों के माध्यम से आप पानी की कमी पूरी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पेट में गैस और कब्ज से हैं परेशान? तुरंत राहत के लिए करें ये 3 मुद्राएं

vegetable salad with

  • सलाद में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री जैसे मूली,चुकंदर, गाजर ,शलजम,पत्ता गोभी ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचाती है। इससे कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद मिलती है जिससे हार्ट हेल्थ सही रहता है। खून की कमी भी दूर होती है।

यह भी पढ़ें-वीगन डाइट या कीटो डाइट, दोनों में से क्या है बेहतर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।