herzindagi
image

सुबह के वक्त ब्लड शुगर लेवल क्यों हाई रहता है?

डायबिटीजी के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल अक्सर सुबह के समय हाई हो जाता है। क्यों ऐसा होता है आइए जानते हैं एक्सपर्ट से
Editorial
Updated:- 2024-11-26, 14:30 IST

डायबिटीज एक गंभीर रोग है जिसमें ब्लड शुगर लेवल में उतार चढ़ाव होता रहता है। डायबिटीज कंट्रोल करने का एक ही तरीका है कि आप ब्लड शुगर को कंट्रोल में ऱखे।शर्करा में बढ़ोतरी से शरीर में कई तरह की दिक्कत हो जाती है। अक्सर सुबह के वक्त लोगों का ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है। आखिर ऐसा क्यों होता है। इस बारे में एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर जानकारी दी है।

सुबह के वक्त ब्लड शुगर लेवल क्यों हाई होता है? (why blood sugar level is high in morning)

DIABETES AND HIGH BLOOD SUGAR IN MORNING

एक्सपर्ट इसके तीन कारण बताती हैं, पहला है डॉन फेनोमेनन। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपके शरीर में सुबह के समय ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है। यह स्थिति तब होती है जब शरीर कुछ हार्मोन रिलीज करता है जो इंसुलिन के प्रभाव को कम करता या फिर लिवर को अधिर ग्लूकोज रक्त में छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। नतीजा सुबह के समय रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है। यह खास करके उन लोगों में होता है जिन्हें डायबिटीज की समस्या है

दूसरा कारण है आपका लिवर, जब आप रात भर फास्टिंग में रहते हैं यानी नींद ले रहे होते हैं तो आपका लिवर अतिरिक्त शर्करा रक्त में छोड़ता है, इससे भी रक्त शर्करा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें-खराब एक्यूआई टीबी के मरीजों के लिए कितना गंभीर हो सकता है?

fasting and blood sugar

तीसरा है स्मोगी प्रभाव, यह प्रभाव तब होता है जब रात के समय रक्त शर्करा का स्तर बहुत ज्यादा घट जाता है। जब शर्करा का स्तर बहुत कम हो जाता है तो शरीर में रिलीज होने वाले हार्मोन लिवर को ज्यादा ग्लूकोज छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। डायबिटीज के मरीजों में लिवर जरूरत से ज्यादा शर्करा रक्त में छोड़ देता है। इसका परिणाम यह होता है कि सुबह होते-होते ग्लूकोज का स्तर अधिक हो जाता हा।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-एसिडिटी और ब्लोटिंग को न करें इग्नोर, हो सकता है पेट का कैंसर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बता एं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।