herzindagi
hacks to enjoy sweets during festive season without guilt

त्योहार में इस तरह से खाएंगे मिठाई, तो सेहत को नहीं होगा नुकसान

त्योहार का मौका हो और मिठाई ना खाया जाए ऐसा भला हो सकता है? हालांकि अक्सर लोग खुशी खुशी में ज्यादा मिठा खा लेते हैं जिसका असर उनकी सेहत पर होता है, ऐसे में आप इन हैक्स से गिल्ट फ्री मीठा खा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-16, 16:54 IST

त्योहार में मिठाइयां और कुछ खास पकवान न बने भला ऐसा हो सकता है। जब बात दिवाली की हो तो हर घर में मिठाई की भरमार जरूर होती है। इस दौरान वो लोग भी मीठा खा लेते हैं जो सालों तक मीठे से दूर रहते हैं। लेकिन अक्सर मीठा खाने के बाद लोग गिल्टी महसूस करते हैं। उन्हें डायबिटीज और मोटापा बढ़ने की चिंता सताती रहती है। अगर आप भी मीठा गिल्ट फ्री और सेहत को बनाए रखते हुए खाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ हैक्स बता रहे हैं, इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है।

त्योहार में गिल्ट फ्री मिठाई खाने के हैक्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

जब भी आपको मीठा खाना हो उसके पहले कोशिश करें की आप फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ जरूर खाएं। यह ना सिर्फ पाचन को बेहतर बनाता है बल्कि आपको अधिक समय तक भरा हुआ महसूस कराने में मदद करता है,जब आपका पेट भरा हुआ होता है तो आप मिठाई भी बहुत सीमित मात्रा में खाते हैं।

एक्सपर्ट बताती हैं कि जब भी मीठा खाएं इसके साथ थोड़ा प्रोटीन और हेल्दी फैट्स जरूर जोड़ें, यह संयोजन ना सिर्फ मीठे को और स्वादिष्ट बनाता है बल्कि इसे ऊर्जा प्रदान करने वाला भी बनाता है। जैसे अगर आप मिठाई खा रहे हैं तो इसके साथ एक गिलास दूध ले सकते हैं। चॉकलेट खा रहे हैं तो इसके साथ नट्स ले लें।

यह भी पढ़ें-इस वक्त विटामिन डी सप्लीमेंट लेने से होता है ज्यादा फायदा

sweets in diwali

इसके अलावा आप मिठाइयों पर नींबू का र सडालें। यह ग्लूज के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करता है। नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी ब्लड शुगर के स्तर को स्थिर करने में सहायक होते हैं।

इन छोटे छोटे उपायों को अपनाकर आप त्योहार और मिठाई के अनुभव को और भी मजेदार बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें-आपको बीमार कर सकता है बर्थडे केक! यह चीज बन सकती है कैंसर का कारण

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।