herzindagi
What happens to your body when you eat good fats

शरीर को क्यों होती है हेल्दी फैट्स की जरूरत? जानें

फैट्स का नाम जुबान पर आते ही हम इसे बीमारियों का घर समझते हैं लेकिन कुछ गुड फैट्स भी होते हैं जिससे सेहत को काफी फायदा पहुंचता है।
Editorial
Updated:- 2024-04-01, 17:14 IST

अक्सर हम अपनी खराब सेहत के लिए फैट्स को जिम्मेदार मानते हैं। हाल के दिनों मोटापा सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है और इसके लिए हम सबसे पहले फैट्स को बदनाम करते हैं। जबकि ऐसा नहीं है, फैट्स हमारी सेहत के लिए उतना ही जरूरी है जितना बाकी पोषक तत्व होते हैं। बस फर्क इतना है कि आपको गुड फैट्स और बैड फैट्स में अंतर समझना है और इसके इस्तेमाल पर नियंत्रण रखना है। आइए हेल्थ एक्सपर्ट रिया वाही से जानते हैं कि शरीर को हेल्दी फैट्स की जरूरत क्यों होती है।

आपको बता दें बैड फैट्स का मतलब आर्टिफिशियल ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट जो हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह बन सकते हैं वहीं गुड फैट्स अनसैचुरेटेड फैट्स  होते जैसे ओमेगा 3 फैटी एसिड शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं।

शरीर को क्यों होती है हेल्दी फैट्स की जरूरत?

good fats

  • गुड फैट्स जैसे ओमेगा 3 फैटी एसिड, ओमेगा 6, और ओमेगा 9 शरीर के लिए बहुत ही जरूरी हैं। यह कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल, मेंटल हेल्थ , वजन प्रबंधन और दिल को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह शरीर में सूजन को रोकने में मदद करते हैं।
  • फैट्स शरीर में विटामिन को अब्जॉर्ब करने में मदद करते हैं। आपको बता दें कि विटामिन ए,के और ई ऐसे विटामिन हैं जो वसा के बिना बॉडी में सही तरह से अब्जॉर्ब नहीं हो पाते हैं।
  • गुड फैट्स हमारी स्किन और हेयर के लिए भी काफी जरूरी है। शरीर में अगर गुड फैट्स की कमी हो जाए तो वक्त से पहले झुर्रियां, त्वचा शुष्क पड़ने लगती है। 

यह भी पढ़ें-मूड स्विंग से हैं परेशान तो इन फूड्स को डाइट में जरूर करें शामिल

healthy skin

  • फैट्स प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की तुलना में अधिक ऊर्जा देता है। यह ऊर्जा को एक संग्रहित करके रखता है और जरूरत पड़ने पर शरीर इसका इस्तेमाल करता है।
  • कुछ हार्मोन के उत्पादन में भी वसा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गुड फैट्स ना सिर्फ बॉडी के फंक्शनिंग को बेहतर बनाता है बल्कि यह कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स के जोखिम को भी कम करता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-रमजान में रोजा रखना सेहत के लिए भी है फायदेमंद, मिलते हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग के लाभ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-Freepik

 

 


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।