यह कहना गलत नहीं होगा कि आजकल सिरदर्द एक आम समस्या बन गया है। लेकिन कई बार सिरदर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसके कारण काम नहीं होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग दवाईयां खाते हैं। लेकिन एक समय बाद इन दवाईयों का नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है और इसकी आदत पड़ने लगती है।
ऐसे में आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए। अपने खाने में बदलाव लाकर और कुछ चीजों का सेवन न करके इस समस्या को कम कर सकती है।
अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करना चाहिए, इस विषय पर हमने अनुपमा गिरोत्रा से बात की है, जो पेशे से डाइटिशियन और न्यूट्रीनिस्ट हैं। साथ ही उन्होनें बताया कि इस दौरान अल्कोहल का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे दर्द और बढ़ जाता है। चलिए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जो सिरदर्द को कम करने में मदद करते हैं।
अक्सर आपने यह सुना होगा कि सिरदर्द हो रहा है जरा अदरक डालकर कड़क चाय बना दो। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि अदरक एक सुपरफूड है जो सिरदर्द जैसी कई समस्याओं से निपटने में मदद करता है।
रूट प्रोस्टाग्लैंडीन को ब्लॉक करती है, जिससे सिरदर्द कम होता है। आप चाहें तो इसकी चाय बनाकर पी सकती हैं या फिर अपने खाने में इसे एड कर सकती हैं।
हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं
इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि हरी पत्तेदार सब्जियां हमारे शरीर के लिए कितनी फायदेमंद होती हैं। ऐसे में जिन लोगों के सिर में दर्द रहता है, उन्हें अपनी डाइट में पत्तेदार सब्जियों को शामिल करना चाहिए।
इनमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। शरीर में जब मैग्नीशियम की मात्रा कम हो जाती है तो दर्द होने लगता है। पालक, कोलार्ड ग्रीन्स, शलजम साग और ब्रॉकली जरूर खाएं। पालक में 24 मिलीग्राम मैग्नीशियम पाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: बड़े ब्रेस्ट से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स, एक महीने में दिखेगा असर
Recommended Video
दही का करें सेवन
कैल्शियम रिच फूड जैसे दही सिरदर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। दही में राइबोफ्लेविन पाया जाता है, जो बी विटामिन कॉम्प्लेक्स का पार्ट है। यह सिरदर्द को प्रभावित करता है।
इसलिए आपको रोजाना दही खाना चाहिए। आप चाहें को दही का रायता या छाछ बनाकर पी सकते हैं। (सिरदर्द के लिए ये खाएं)
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट के अनुसार सिरदर्द की समस्या है तो इन खाद्य सामग्रियों को कहें ना
इन फ्रूट्स को बनाएं डाइट का हिस्सा
फल हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। खासतौर पर वह फ्रूट्स जिनमें मैग्नीशियम और पोटेशियम पाया जाता है। केले को सिरदर्द के लिए लाभकारी माना जाता है। क्योंकि इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, बी विटामिन पाया जाता है।
इसलिए अपनी डाइट में केला जरूर शामिल करें। इसके अलावा खुबानी, एवोकाडो, केले, रास्पबेरी, खरबूज और तरबूज भी खाएं। सिरदर्द का एक कारण डिहाइड्रेशन होता है, इसलिए ऐसे फ्रूट्स खाएं जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik