Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    सिरदर्द की समस्या को कम करेंगे ये 4 फूड

    सिरदर्द की समस्या को कम करने के लिए अब दवाईयों की बजाय आपको इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। 
    author-profile
    Updated at - 2022-07-22,14:53 IST
    Next
    Article
    food to reduce headache

    यह कहना गलत नहीं होगा कि आजकल सिरदर्द एक आम समस्या बन गया है। लेकिन कई बार सिरदर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसके कारण काम नहीं होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग दवाईयां खाते हैं। लेकिन एक समय बाद इन दवाईयों का नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है और इसकी आदत पड़ने लगती है। 

    ऐसे में आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए। अपने खाने में  बदलाव लाकर और कुछ चीजों का सेवन न करके इस समस्या को कम कर सकती है। 

    expert quote on headache relief

    अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करना चाहिए, इस विषय पर हमने अनुपमा गिरोत्रा से बात की है, जो पेशे से डाइटिशियन और न्यूट्रीनिस्ट हैं। साथ ही उन्होनें बताया कि इस दौरान अल्कोहल का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे दर्द और बढ़ जाता है। चलिए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जो सिरदर्द को कम करने में मदद करते हैं। 

    ginger for headache relief

    अक्सर आपने यह सुना होगा कि सिरदर्द हो रहा है जरा अदरक डालकर कड़क चाय बना दो। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि अदरक एक सुपरफूड है जो सिरदर्द जैसी कई समस्याओं से निपटने में मदद करता है।

    रूट प्रोस्टाग्लैंडीन को ब्लॉक करती है, जिससे सिरदर्द कम होता है। आप चाहें तो इसकी चाय बनाकर पी सकती हैं या फिर अपने खाने में इसे एड कर सकती हैं। 

    हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं

    grean leaf for headache relief

    इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि हरी पत्तेदार सब्जियां हमारे शरीर के लिए कितनी फायदेमंद होती हैं। ऐसे में जिन लोगों के सिर में दर्द रहता है, उन्हें अपनी डाइट में पत्तेदार सब्जियों को शामिल करना चाहिए।

    इनमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। शरीर में जब मैग्नीशियम की मात्रा कम हो जाती है तो दर्द होने लगता है। पालक, कोलार्ड ग्रीन्स, शलजम साग और ब्रॉकली जरूर खाएं। पालक में 24 मिलीग्राम मैग्नीशियम पाया जाता है।

    इसे भी पढ़ें: बड़े ब्रेस्ट से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स, एक महीने में दिखेगा असर 

    Recommended Video


    दही का करें सेवन

    curd for headache relief

    कैल्शियम रिच फूड जैसे दही सिरदर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। दही में  राइबोफ्लेविन पाया जाता है, जो बी विटामिन कॉम्प्लेक्स का पार्ट है। यह सिरदर्द को प्रभावित करता है।

    इसलिए आपको रोजाना दही खाना चाहिए। आप चाहें को दही का रायता या छाछ बनाकर पी सकते हैं। (सिरदर्द के लिए ये खाएं)

    इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट के अनुसार सिरदर्द की समस्या है तो इन खाद्य सामग्रियों को कहें ना

    इन फ्रूट्स को बनाएं डाइट का हिस्सा

    fruits for headache relief

    फल हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। खासतौर पर वह फ्रूट्स जिनमें मैग्नीशियम और पोटेशियम पाया जाता है। केले को सिरदर्द के लिए लाभकारी माना जाता है। क्योंकि इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, बी विटामिन  पाया जाता है।

    इसलिए अपनी डाइट में केला जरूर शामिल करें। इसके अलावा खुबानी, एवोकाडो, केले, रास्पबेरी, खरबूज और तरबूज भी खाएं। सिरदर्द का एक कारण डिहाइड्रेशन होता है, इसलिए ऐसे फ्रूट्स खाएं जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

    Image Credit: Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi