herzindagi
image

शैंपू बदलने से नहीं चलेगा काम, डैंड्रफ कंट्रोल करने के लिए खाएं ये चीजें

डैंड्रफ, स्कैल्प से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जो सर्दियों में अक्सर बढ़ जाती है। हालांकि, आप डाइट में इन चीजों को शामिल करके डैंड्रफ को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 17:00 IST

डैंड्रफ, जिसे हम रूसी के नाम से भी जानते हैं, यह सर की त्वचा में होने वाली एक आम समस्या है। सर्दियों में यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं, जिन लोगों को भी यह समस्या होती है, उन्हें हर जगह शर्मिंदगी महसूस होती है। बालों पर, कपड़ों पर भूरे-भूरे बड़े बड़े गुच्छे नजर आते हैं।

डैंड्रफ को कंट्रोल करने के लिए लोग शैंपू बदलते हैं, कई तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं। इसके लिए कुछ खाद्य पदार्थों को भी डाइट में शामिल करना पड़ता है,तब जाकर कुछ हद तक डैंड्रफ कंट्रोल होता है। आइए जानते हैं, इसे कंट्रोल करने के लिए कौन सी चीजों का सेवन करना चाहिए। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

डेंड्रफ कंट्रोल करने के लिए खाएं ये चीजें

-woman-with-dandruff

अलसी के बीज

अलसी के बीज का सेवन करने से आपको फायदा मिल सकता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो स्कैल्प में इंफ्लेमेशन यानी कि सूजन को कम करता है। इससे स्कैल्प की सेहत बेहतर रहती है और डैंड्रफ की समस्या कम हो सकती है।

कद्दू के बीज और दालें

flaxseeds for dandruff

एक्सपर्ट के मुताबिक कद्दू के बीज और दालें आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इमें जिंक होता है जो एक खास मिनरल है। जिंक स्कैल्प में नमी बनी रहती है और डैंड्रफ की समस्या कम होती है।

प्रोबायोटिक्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nutrition.by.Lovneet (@nutrition.by.lovneet)

प्रोबायोटिक्स गट हेल्थ को सुधारते हैं और इससे डैंड्रफ भी कम हो सकता है। इसके लिए छास और दही का सेवन कर सकता है। ये खाद्य पदार्थ आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं।

यह भी पढ़ें-Anti Ageing: 40 की उम्र में 30 की दिखेंगी, उम्र से जवां दिखने के लिए रोज पिएं इन 4 चीजों का जूस

यह विडियो भी देखें

हाइड्रेशन

hydration fpr dandruff

एक्सपर्ट का मानना है कि डैंड्रफ में कमी के लिए हाइड्रेशन बनाए रखना बेहद जरूरी है। जब शरीर में सही मात्रा में पानी होता है, तो स्कैल्प में नमी बनी रहती है, जिससे सूखापन और डैंड्रफ की समस्या कम होती है।

यह भी पढ़ें-रोजाना इस तरह से खाएं सेब, सेहत को मिल सकता है दोगुना फायदा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।