herzindagi
Bedtime snacks for improved sleep

अच्छी नींद के लिए इन चार चीजों का सेवन करें, बिस्तर पर जाते ही आ जाएगी नींद

क्या आपको भी नींद लेने में परेशानी होती है। नींद लेने के लिए पिल्स की जरूरत पड़ती है? आप इन चीज़ों की मदद से स्लीपिंग पैटर्न ठीक कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-24, 16:00 IST

आज के दौर में लोगों की जीवनशैली इतनी बिगड़ गई है कि स्लीपिंग पैटर्न पूरी तरह से खराब हो गया है। कुछ लोग नाइट शिफ्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग मोबाइल पर इस कदर समय बताते हैं की सोने का वक्त ही बदल गया है।अगर लंबे वक्त तक ऐसा ही चलता रहता है तो अनिद्रा की समस्या हो जाती है। अगर आपको भी नींद आने की समस्या है। बिस्तर पर जाने के बाद घंटे करवटें बदलते रहते हैं तो आप इन खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन लवनीत बत्रा जानकारी दे रही है।

अच्छी नींद के लिए किन चीज़ों का सेवन करें?(Sleep-inducing foods)

foods for improved sleep

  • अश्वगंधा का सेवन करने से आपको अच्छी नींद लेने में मदद मिल सकती है। इसमें मेन एक्टिव कंपाउंड विथेनोलाइड पाया जाता है जो तनाव से राहत दिलाने के लिए जाना जाता है। दरअसल जब तनाव में होते हैं तभी आपको नींद नहीं आती है। वहीं इसमें ट्राई एथिलीन ग्लाइकोल पाया जाता है जो नींद लाने में मददगार है। आप सोने से आधे घंटे पहले इसका सेवन करें इससे आपको फायदा मिल सकता है।
  • कैमोमाइल टी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह चाय एपिजेनिन से भरपूर होता है एक एंटीऑक्सीडेंट जो मस्तिष्क में रिसेप्टर्स को बांधता है और नींद को बढ़ावा देता है।
  • बादाम का सेवन भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बादाम फाइबर और अच्छे वसा से भरपूर होते हैं। बादाम मैग्नीशियम का एक अच्छा स्रोत है जो नींद को बढ़ावा देने वाले मेलाटोनिन को रेगुलेट करने के लिए जरूरी है। मैग्नीशियम आपकी मांसपेशियों को भी आराम देता है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में हाथ-पैर की उंगलियों में आ जाती है सूजन? इन आयुर्वेदिक उपायों की लें मदद

foods that will help you sleep better at night

  • कद्दू के बीज भी कमाल के फायदे पहुंचाता है। इन्हें पेपिटास कहा जाता है। इसमें ट्रिप्टोफैन के साथ-साथ अच्छी मात्रा में जिंक भी होता है,जो मस्तिष्क को ट्रिप्टोफैन को सेरोटोनिन में बदलने में मदद करता है।
  • जायफल वाला दूध भी नींद की स्थिति में सुधार करने में मदद कर सकता है। दूध में ट्रिप्टोफैन होता है,एक जरूरी आवश्यक अमीनो एसिड जो शरीर में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है,ये दोनों नींद लाने में मदद कर सकते हैं। आपको एक गिलास दूध में थोड़ा सा जायफल मिलाकर पीने से फायदा मिलता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।