कब्ज दूर करने के लिए अलसी के बीज को इन 4 तरीकों से करें डाइट में शामिल

अलसी के बीज कब्ज में बेहद फायदेमंद होते हैं। लेकिन बहुत सारे लोग कंफ्यूज रहते हैं कि इसका सेवन किन तरीकों से किया जाए। तो हम आपको इसे खाने के 4 तरीके बता रहे हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-29, 17:00 IST
image

भागदौड़ भरी जिंदगी में आजकल लोगों का खान-पान एकदम से बिगड़ गया है खाने में फाइबर की मात्रा होती ही नहीं है इस वजह से कब्ज की समस्या आम हो गई है लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका इलाज आपकी रसोई में ही मौजूद है हम बात कर रहे हैं अलसी के बीज के बारे में इसमें घुलनशील और अघुलनशील फाइबर ओमेगा 3 फैटी एसिड और लैक्सेटिव्स होते हैं जो पेट साफ रखने और माल को नरम बनाने में मदद करते हैं आज हम आपको अलसी के बीज को डाइट में शामिल करने के चार आसान तरीका बता रहे हैं।

अलसी को इन तरीकों से करें डाइट में शामिल

4 ways to deal with constipation

पहला तरीका यह है कि आप अलसी को रोस्ट कर लें और इसका पाउडर बना लें। इसे एक एयर टाइट कंटेनर में पैक कर दें और हर रोज सुबह एक चम्मच भुनी हुई अलसी का पाउडर मिलाकर पिएं। इससे पेट साफ होगा।

दूसरा तरीका है कि आप अलसी पाउडर को दही या छाछ में मिलाकर लंच के साथ ले सकते हैं। दही प्रोबायोटिक होता है और अलसी में फाइबर, दोनों मिलकर पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं और गैस और कब्ज को दूर करते हैं।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में 21 दिनों तक खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू और पुदीने का रस मिलाकर पीने से क्या होता है?

flax seeds for constipation

तीसरा तरीका यह है कि आप अलसी को रोस्ट करके एक डब्बे में रख लें और स्नैक्स के तौर पर इसे खाएं इससे भी आपके शरीर में फाइबर की कमी पूरी होती है और आपका पेट ठीक होता है।

आप फ्रेश वेजिटेबल सलाद, स्प्राउट्स के ऊपर 1 चम्मच रोस्टेड अलसी पाउडर को छिड़क कर खाएं। इससे भी आपको फायदा मिलेगा। इसके अलावा आप अलसी के लड्डू बनाकर भी खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-गोंद कतीरा खाने से क्या नुकसान होते हैं? एक्‍सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP