इस फल में मिलाकर खा लीजिए ये चीज, हो जायेगी कब्ज की छुट्टी

कब्ज की समस्या में पपीता खाना काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन अगर आप पपीते को इस खास चीज़ में मिलाकर खाएंगे, तो कब्ज काफी आसानी से दूर हो सकता है।

 
papaya and flex seed

How To Eat Papaya For Constipation:क्या आप भी कब्ज से परेशान हैं? क्या आपको भी मल त्यागने में परेशानी होती है? दवा लेने के बावजूद आपको कब्ज से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आपको इसपर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि कब्ज जैसे-जैसे पुरानी होती है व्यक्ति को पाचन तंत्र से जुड़ी और भी गंभीर समस्या हो सकती है। इसके अलावा कमजोरी, थकावट, पेट में दर्द, उल्टी बेचैनी जैसी समस्या के कारण आपकी पूरी दिनचर्या भी प्रभावित हो सकती है। हम आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ घरेलू नुस्खों का सुझाव दे रहे हैं जिसका सेवन आपके मल को नरम करने में मदद कर सकता है और आपको कब्ज से छुटकारा मिल सकता है।

कब्ज दूर करने के लिए पपीता में मिलाकर खाएं अलसी का पाउडर (Papaya with flaxseed powder for constipation)

papaya with flax seed for digestion

डायटीशियन रिचा दोषी के मुताबिक अगर मल त्यागने में परेशानी हो रही है तो आपको पपीते को अलसी (अलसी खाने के जबरदस्त फायदे) यानी की फ्लैक्स सीड्स के पाउडर के साथ खाना चाहिए। दादी नानी के जमाने से पपीता को डाइजेशन सुधारने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें नेचुरल लैक्सेटिव गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से मल नरम हो जाता है और वो आसानी से निकल जाता है, वहीं पपीते में सॉल्युबल फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो आंतों की सफाई करता है। इस तरह से ये कब्ज की समस्या में काफी राहत देने का काम करता है। पपीता में पपैन नाम का एंजाइम भी होता है जो भोजन को तेजी से पचाता है और एसिडिटी से बचाता है। वहीं अगर फ्लैक्स सीड्स की बात करें तो इसमें भी काफी अच्छी मात्रा में घुलनशील फाइबर पाया जाता है, ये पानी में आसानी से घुल जाता है जिससे मल नरम पड़ने लग जाता है, इन दोनों का कॉम्बिनेशन कब्ज दूर करने में कमाल कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे करना है इसका सेवन।

कैसे करें पपीता और अलसी पाउडर का सेवन? (How much papaya should I eat for constipation)

flaxeed benefits

पपीते को टुकड़ों में काट कर एक बाउल में निकाल लें, फिर इन पर एक चम्मच अलसी पाउडर छिड़क कर मिलाएं और इसका सेवन करें। सुबह खाली पेट पपीता खाना काफी फायदेमंद हो सकता है। ये शरीर में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है, इससे पेट साफ रहता है। हालांकि पपीता खाने के एक घंटे बाद तक कुछ भी नहीं खाना चाहिए। इसके साथ ही प्रेग्नेंसी (प्रेग्नेंसी में अपनी डाइट में शामिल करें ये चीज़) में पपीता का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है। वहीं कुछ लोगों को पपीता से एलर्जी होती है इन स्थितियों में पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-दूध में किचन का ये वाला मसाला मिलाकर पिएं, दूर होगी कब्ज की समस्या

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP