क्या फ्रिज में खाना रखने से इसके पोषक तत्व कम हो जाते हैं?

क्या आप भी बचा हुआ खाना फ्रिज में स्टोर करते हैं? अगर हां तो हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि फ्रिज में खाना रखने पर इसके पोषक तत्वों में क्या बदलाव होता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-05, 17:35 IST
image

फ्रिज में शायद हम ठंडा पानी रखना भूल सकते हैं लेकिन बचा हुआ खाना रखना नहीं भूलते। ऐसा हर घर में होता है। कई बार लोग समय की कमी के चलते खाना ज्यादा बना लेते हैं और उसे फ्रिज में रखकर कहते हैं। लेकिन कुछ लोग दावा करते हैं कि फ्रीजिंग से खाद्य पदार्थों के पोषक तत्व पर असर पड़ता है। क्या फ्रीज किया हुआ खाना सच में कम पौष्टिक होता है? इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। चलिए जानते हैं इस बारे में शारदा हॉस्पिटल की डाइटिशियन वर्षा शर्मा जी से

क्या फ्रिज में खाना रखने से इसके पोषक तत्व कम हो जाते हैं?

freeze food

हेल्थ एक्सपर्ट बताती हैं की फ्रिज में खाना रखने से उनके पोषक तत्वों पर बहुत ही कम असर पड़ता है।अमेरिकी कृषि विभाग के मुताबिक फ्रीजर में खाद्य पदार्थों को स्टोर करने से उनके पोषक तत्वों में बहुत कम बदलाव होता है हालांकि इसका असर अलग-अलग खाद्य पदार्थों पर अलग-अलग हो सकता है जैसे कुछ खाद्य पदार्थ फ्रीजिंग के बाद भी अपनी पोषक तत्वों को बनाए रखते हैं जबकि कुछ में मामूली कमी हो सकती है।

एक्सपर्ट बताती है कि कुछ खाद्य पदार्थों को अगर आप उबालकर के रखते हैं तो इससे उनके पोषक तत्वों के अवशोषण में सुधार हो सकता है जैसे टमाटर, गाजर और कुछ हरी सब्जियों में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जैसे लाइकोपीन एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट है जो गर्मी के प्रभाव से बेहतर अवशोषित होता है। इस प्रकार के खाद्य पदार्थों को फ्रीज करने से उनके पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ सकती है।

एक्सपर्ट यह भी बताती है कि जब आप कुछ खाद्य पदार्थों को फ्रिज में रखते हैं तो उसमें बर्फ के क्रिस्टल बनते हैं जो कुछ पोषक तत्वों के नुकसान का मुख्य कारण होते हैं। यह बर्फ के क्रिस्टल कोशिकाओं की दीवारों को तोड़ सकते हैं जिससे कुछ पोषक तत्वों की थोड़ी मात्रा का नुकसान हो सकता है। जैसे विटामिन सी,बी। बेहतर होगा कि आप खाने को पहले अच्छे से डिफ्रॉस्ट करें।

यह भी पढ़ें-पेट की गंदगी दूर करने के लिए फॉलो करें यह डाइट प्लान

फ्रिज में खाना रखते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

does freezing reduce nutritional value of food

  • एकदम गर्म खाना को तुरंत फ्रिज में न रखें।
  • खाने को ठीक तरह से ढककर ही फ्रिज में रखें।
  • खाने को जिस बर्तन में रख रहे हैं वो साफ और सुरक्षित हो

यह भी पढ़ें-रसोई में रखे इन मसालों को दूध में मिलाकर पिएं, फिर देखें फायदे

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP