herzindagi
image

पेट की गंदगी दूर करने के लिए फॉलो करें यह डाइट प्लान

त्योहार के बाद पेट को डिटॉक्स करने के लिए आप एक दिन वाला डिटॉक्स प्लान फॉलो कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-11-04, 19:29 IST

पेट खराब हो तो कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर फेस्टिव सीजन के बाद तो पेट की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो जाती है,क्योंकि त्योहार की खुशी में हम सभी खूब उल्टा सीधा खाते हैं। अगर आप भी पेट की गंदगी दूर करना चाहते हैं तो आप एक्सपर्ट के बताए एक दिन का डाइट प्लान फॉलो करके देखें,इससे आपको काफी फर्क नजर आएगा। इस बारे में आईना सिंघल ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है।

पेट की गंदगी दूर करने के लिए फॉलो करें यह डाइट प्लान

one day diet plan for stomach

  • सुबह 7 बजे आप एक गिलास गर्म पानी नींबू और अदरक ड्रिंक लें। इससे आपकी बॉडी डिटॉक्स होगी।
  • ब्रेक फास्ट 8 बजे के करीब करें, इसमें आप 1 कप ग्रीन टी और 1 छोटा कटोरा बाजरे का उपमा लें।
  • मिड मॉर्निंग यान 11 बजे के करीब एक कटोरा फल खाएं, इसमें आप पपीता और सेब शामिल करें।
  • दोपहर का खाना 1 बजे खाएं,इसमें आप बाजरे की सब्जी वाली खिचड़ी एक छोटा कटोर लें।
  • खीरा टमाटर का सलाद 1 छोटा कटोरा जरूर लें, टमाटर से एलर्जी है तो आप चुकंदर भी ले सकते हैं।
  • स्नैक्स में आप चार बजे 1 छोटा कटोरा भुना हुआ मखाना और 1 कप हर्बल टी लें।
  • रात का डिनर 7 बजे तक कर लें, इसमें आप पनीर और स्टर फ्राई सब्जियां एक छोटा कटोरा लें, एक छोटा कटोरा मूंग दाल का सूप लें।
  • सोने से पहले यानी 9 बजे आप गर्म दूध में हल्दी 1 कप जरूर पिएं, आप बादाम या प्लांट बेस्ड दूध भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पीरियड क्रैंप्स को कम और स्किन को ग्लोइंग बनाता है यह घरेलू उपाय

खास टिप्स

diet for stomach

यह कम कैलोरी वाला  प्लान आपके पाचन में सुधार करेगा, आपके पेट के साथ ओवरऑल शरीर को डिटॉक्स करेगा।

यह भी पढ़ें-रोजाना खाली पेट गुनगुने पानी के साथ 1 चम्मच देसी घी खाने से क्या होता है?

यह विडियो भी देखें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।