क्या रोज चावल खाने से डायबिटीज का खतरा बढ़ता है? एक्सपर्ट से जाने

भारतीय लोगों को चावल खाना खूब पसंद होता है। वहीं कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि चावल खाने से डायबिटीज हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-24, 14:56 IST
Can we get diabetes from eating too much rice

डायबिटीज एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जो अक्सर खान पान और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के कारण हो जाती है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, हालांकि आप इसे खान-पान और जीवनशैली को सही करके कंट्रोल में कर सकते हैं। वही अक्सर लोगों को कहते सुना जाता है कि ज्यादा चावल खाने से डायबिटीज हो जाती है। अब हमारे देश में चावल थाली का अहम हिस्सा है, ऐसे में अक्सर लोग घबरा जाते हैं कि क्या चावल खाने से उन्हें डायबिटीज हो जाएगा? अगर आप भी इस सवाल को लेकर परेशान रहते हैं तो हम इस आर्टिकल के जरिए आपकी इस दुविधा को दूर कर रहे हैं, इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की है।Khushboo, Senior Dietician , HCL Healthcare से जानते हैं क्या रोजाना चावल खाने से लोगों में डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है?

क्या रोज चावल खाने से डायबिटीज का खतरा बढ़ता है?

diabetes and rice

डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लड शुगर बढ़ जाता है और इंसुलिन की कमी हो जाती है। यह शरीर इंसुलिन का ठीक प्रकार से इस्तेमाल नहीं कर पता है। एक्सपर्ट का मानना है कि चावल में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में अगर डायबिटीज के मरीज इसका ज्यादा सेवन करते हैं, तो डायबिटीज का स्तर बढ़ सकता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को रोजाना चावल नहीं खाना चाहिए।

एक्सपर्ट का मानना है कि चावल को रिफाइंड अनाज के रूप में समझा जाता है, और रिफाइंड अनाजों के अधिक सेवन से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। मोटापा और डायबिटीज का खतरा भी बना रहता है।

यह भी पढ़ें-खाना खाने के तुरंत बाद पेट में बनती है गैस? इस पाउडर से दूर होगी समस्या

एक्सपर्ट की सलाह

doctor checking patient side view

एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप चावल खाते भी हैं तो इसे संतुलित मात्रा में रखना जरूरी है, अधिक चावल खाने से डायबिटीज की संभावना बढ़ सकती है। चावल पसंद है तो आप ब्राउन राइस, ब्लैक राइस या रेड राइस का सेवन कर सकते हैं, यह सेहत के लिए अधिक फायदेमंद हैं।

यह भी पढ़ें-इन लोगों को बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए शाम के वक्त चाय

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP