अरबी एक बेहद पौष्टिक सब्जी है जो दुनिया भर में खाई जाती है। इसे कच्चू के नाम से भी जाना जाता है। इंग्लिश में हमें से टारो रूट कहते हैं। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो सेहत को लाभ पहुंचाते हैं। कुछ लोग मानते हैं कि अरबी खाने से खून की कमी को दूर किया जा सकता है। तो आपको बता दें कि खून की कमी आयरन की कमी के कारण होती है, इसलिए यह जाना जरूरी है कि क्या अरबी आयरन की कमी को पूरा कर सकती है या नहीं। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। गरिमा चौधरी सीनियर एग्जीक्यूटिव न्यूट्रीशनिस्ट क्लाउड नाइन ग्रुप का हॉस्पिटल इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
अरबी में आयरन की मात्रा
एक्सपर्ट बताती हैं कि अरबी में कई प्रकार के विटामिन और मिनरल होते हैं। 100 ग्राम अरबी में लगभग 0.55 मिलीग्राम आयरन होता है जो आयरन की दैनिक जरूर का केवल एक छोटा हिस्सा है, हालांकि यह आयरन की अधिक मात्रा प्रदान नहीं करता है लेकिन अगर इस आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के साथ मिलकर खाया जाए तो आयरन की मात्रा बढ़ाई जा सकती है।
अरबी में आयरन की मात्रा थोड़ी काम जरूर होती है, लेकिन इसमें कई अन्य पोषक होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है इसमें विटामिन सी होता है, विटामिन बी 6, पोटेशियम, मैंगनीज और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है विटामिन सी का सेवन आयरन के अवशोषण को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसलिए अगर अरबी को अन्य आयरन युक्त भोजन के साथ खाया जाए तो इसका आयरन अवशोषण बेहतर हो सकता है। इसके अलावा अरबी में पाए जाने वाले फाइबर पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें-माइग्रेन से रहते हैं परेशान, इस ड्रिंक से मिलेगा आराम
अगर आपको खून की कमी को दूर करना है तो आयरन की पूर्ति के लिए आपको अरबी के अलावा अन्य आयरन युक्त आहार को शामिल करना होगा। जैसे की पालक, मेथी, ब्रोकली, चुकंदर, अनार, खजूर, कद्दू के बीज और साबुत अनाज, इन खाद्य पदार्थों में आयरन की मात्रा होती है जो खून की कमी को दूर करने में मदद कर सकती है।
यह भी पढ़ें-इम्यूनिटी को बूस्ट और पीरियड क्रैंप्स को कम करता है यह पानी
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: FREEPIK
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों