herzindagi
image

क्या डिटॉक्स डाइट से जल्दी वेट लॉस होता है ?

आजकल लोग तेजी से वजन कम करने के चक्कर में डिटॉक्स डाइट की तरफ रुख कर रहे हैं। क्या सच में डिटॉक्स डाइट वजन कम करने में मददगार है। 
Editorial
Updated:- 2024-11-13, 18:08 IST

वजन कम करना आजकल पहाड़ तोड़ने के बराबर हो चुका है। शरीर पर जमी जिद्दी चर्बी है की जाने का नाम ही नहीं लेती है। वजन कम करने के लिए लोग क्या क्या उपाय नहीं अपनाते हैं। जिम जाते हैं, कम खाते हैं, कई तरह की ड्रिंक पीते हैं, योग, फास्टिंग सहित इसकी फेहरिस्त लंबी है। लोग आजकल तरह तरह के डाइट फॉलो करते हैं इनमें से एक है डिटॉक्स डाइट...नाम से ही मालूम चल रहा होगा कि इससे शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। अब सवाल है कि क्या सच में डिटॉक्स डाइट से वजन कम होता है। आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट शीनम कालरा मल्होत्रा जी से।

क्या डिटॉक्स डाइट से जल्दी वेट लॉस होता है ?

detox diets really help in weight loss

एक्सपर्ट बताती हैं कि यह पूरी तरह से सच नहीं है। सबसे पहले हमें समझना होगा कि शरीर में एक नेचुरल डिटॉक्स सिस्टम होता है वो है आपका लिवर। यह पहले से ही अपना काम करता रहता है। लिवर आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। आपकी खून से हानिकारक पदार्थों को छानकर शरीर से बाहर निकालता है,ताकि आपकी सेहत बनी रहे।

अगर आपका लाइफस्टाइल और खानपान पहले से ही सही है तो शरीर को अतिरिक्त डिटॉक्स की जरूरत नहीं होती है। लेकिन आजकल लोग डिटॉक्स डाइट के प्रति तेजी से आकर्षित होते हैं यह सोचकर कि यह वजन घटाने में तेजी लाएंगे।

यह भी पढ़ें-टेंशन में मीठा खाने का दिल क्यों करता है?

indian diet for weight loss

स्थायी वजन घटाने के लिए सिर्फ इस डाइट्स पर निर्भर रहना ठीक नहीं  है, हेल्दी खानपान के साथ शारीरिक गतिविधि बनाए रखने से आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म और पाचन दोनों बेहतर होगा जिससे नेचुरल रूप से वजन कम होने की प्रक्रिया तेज होती 

यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी के बाद बेली फैट कम करने के लिए आजमाएं ये चार उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।