herzindagi
full body cleanse detox at home

शरीर में जमी गंदगी होगी दूर, फॉलो करें यह डिटॉक्स डाइट प्लान

शरीर को सही तरह से फंक्शन करने के लिए इसका डिटॉक्स होना बहुत जरूरी है। डिटॉक्स डाइट हमारी बॉडी को अंदर से क्लीन करती है और अंदर जमा गंदगी को साफ करती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-04, 17:27 IST

शरीर पर बाहर से गंदगी जमा होने पर हम उसे साफ कर लेते हैं ताकि हमारा शरीर सुंदर और स्वच्छ बना रहे। शरीर के अंदर मौजूद गंदगी को साफ करना भी बहुत जरूरी है। गलत खान-पान, अनियमित जीवनशैली और भी कई वजहों से हमारे शरीर के अंदर गंदगी जम जाती है, जिसे साफ किए बिना शरीर सही तरह से फंक्शन नहीं कर पाता है। शरीर को अंदर से साफ करने के प्रोसेस को ही डिटॉक्स प्रोसेस कहा जाता है। शरीर के अंदर जमे इस कचरे को अगर हम सही समय पर साफ नहीं करते हैं तो शरीर ठीक से काम नहीं कर पाता है और इसके लक्षण साफतौर पर दिखाई देने लगते हैं।

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए डिटॉक्स डाइट प्लान अच्छे माने जाते हैं। शरीर में जमे सभी टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर इसे अंदर से साफ करने के लिए सही डाइट, सही समय पर लेना बहुत जरूरी है। रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई ऐसी चीजें खाते हैं जिनकी वजह से हमारे शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ जाते हैं, डिटॉक्स डाइट से इन्हें निकाला जा सकता है।

इस बारे में डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है। आइए जानते हैं।

यह है डिटॉक्स डाइट प्लान

how to detox your body to lose weight

  • खाली पेट नींबू पानी में शहद डालकर पिएं। शहद को गर्म न करें। शरीर को डिटॉक्स करने के लिए नींबू बहुत अच्छा माना जाता है।
  • नाश्ते में स्प्राउट्स सलाद खाएं। सलाद में प्याज,टमाटर, खीरा, ककड़ी और कुछ पत्ते वाली चीजें भी शामिल कर सकती हैं।
  • मिड मील में आप सब्जियों का जूस लें। हरी पत्तेदार सब्जियों, चुकंदर, लौकी या फिर ऐसी ही और हेल्दी सब्जियों का जूस पी सकती हैं। इसके साथ दो भीगे हुए अखरोट खाएं।
  • दोपहर के खाने में एक कटोरी मूंग दाल की खिचड़ी खाएं। इसके साथ दही(दही के फायदे) जरूर लें।
  • शाम के वक्त ग्रीन टी के साथ स्नैक्स के तौर पर भुने हुए चने खाएं।
  • डिनर में टमाटर और चुकंदर का जूस लें।
  • रात के खाने के बाद सौंफ का पानी जरूर पिएं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Dt.Radhika Goel (@dt.radhikagoel)

इस बात का रखें ध्यान

diet plan for body detox

यह डाइट आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए बहुत अच्छी है। इसके साथ ही खुद को हाइड्रेट (साइलेंट डिहाइड्रेशन) रखें। दिन में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं। अपनी डाइट में घर के खाने को ही शामिल करें। बाहर के खाने को अवॉइड करें। किसी भी फूड ग्रुप को अपनी डाइट से पूरी तरह गायब न करें। आप क्या खा रहे हैं, इसके साथ ही कितनी मात्रा में और किस समय खा रहे हैं, यह भी मायने रखता है।

यह भी पढ़ें-शरीर को करना है डिटॉक्स तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

नोट- किसी भी नई डाइट को शुरू करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।


अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Courtesy- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।