ब्लोटिंग दूर करने के लिए पिएं इस पत्ते की ड्रिंक

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-24, 12:09 IST
ब्लोटिंग के कारण आपका भी पेट फूल कर कुप्पा हो जाता है? आप एक्सपर्ट के बताए इस होममेड ड्रिंक से आराम पा सकते हैं।
image
image

ब्लोटिंग एक बेहद आम स्वास्थ्य समस्या है जिससे अक्सर लोग गुजरते हैं। यह आमतौर पर पेट में गैस, भारीपन या असुविधा के रूप में महसूस होती है। अगर ब्लोटिंग के कारण आपका भी पेट फूलकर कुप्पा बन जाता है तो आप इसका प्राकृतिक इलाज कर सकते हैं।

आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए एक खास ड्रिंक की जानकारी दे रहे हैं, इस ड्रिंक का नाम है डिल लीव्स ड्रिंक... इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंघल ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है। आइए जानते हैं

कैसे तैयार करें डिल लीव्स ड्रिंक

-dill_leaves for bloating

  • 1 बड़ा चम्मच ताजा डिल लीव्स कटे हुए
  • 1 कप पानी
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस

विधि

  • एक बर्तन में पानी उबालें।
  • जब पानी उबलने लगे तो उसमें कटे हुए डिल पत्ते डालें और 5 मिनट तक उबलने दें।
  • अब गैस बंद कर दें, बर्तन को ढक दें और 2 से 3 मिनट के लिए सेटल होने दें।
  • अब ड्रिंक को एक कप में छान लें
  • स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू का रस और शहद ऐड करें।
  • तैयार है एंटी ब्लोटिंग ड्रिंक, इसे सिप-सिप कर के पिएं।

यह भी पढ़ें-गैस और ब्लोटिंग को कम करते हैं ये फूड्स

कैसे फायदेमंद है ड्रिंक

drink that-reduce-bloating

  • डिल के पत्तों में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो पाचन तंत्र को शांत करने में मदद करते हैं,इससे पेट की सूजन कम होती है।
  • डिल की पत्ते गैस्ट्रिक मांसपेशियों को आराम देते हैं।
  • यह पाचन एंजाइम को रिलीज करते हैं जो हमारा खाने को तोड़ने में मदद करते हैं, इससे पोषक तत्व आसानी से अवशोषित होता है , इससे पाचन में सुधार होता है।
  • इस ड्रिंक को पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद मिलती है। इससे शरीर की सफाई होती है और ब्लोटिंग में आराम पहुंचता है।

यह भी पढ़ें-ब्लोटिंग आसानी से होगी कम, पिएं यह होममेड ड्रिंक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP