herzindagi
ways to lose belly and thigh fat with diet

बेली और थाइज की जिद्दी चर्बी कम करने के लिए फॉलो करें यह डाइट प्लान

क्या आप भी पेट और जांघों की बढ़ती चर्बी से परेशान हैं। आप इस डाइट प्लान को फॉलो करके इसे कम कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-11, 20:56 IST

आज कर हर महिला मोटापे से परेशान है। सबसे ज्यादा पेट और जांघ की चर्बी परेशान करती है। एक बार पेट और जांघ की चर्बी बढ़ जाती है तो उसे कम करने में महीना लग जाते हैं। अगर आप भी बेली और थाइज फैट को घटाने के लिए किसी खास डाइट प्लान की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए एक्सपर्ट के बताएं डाइट प्लान लेकर आए हैं, जिससे आपकी जिद्दी चर्बी कम होने लग जाएगी लिए जानते हैं।

पेट और जांघ की चर्बी कम करने का डाइट प्लान

thighs fat

  • अपने दिन की शुरुआत आप गुनगुना पानी पीकर कर सकते हैं। इससे बॉडी डिटॉक्स होती है और फैट तेजी से बर्न होता है।
  • नाश्ते में आप प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन कर सकते हैं आप एग सेंडविच खा सकते हैं। एकम प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जो आपको भरा हुआ महसूस करने में मदद कर सकते हैं।
  • ब्रेकफास्ट की 1 घंटे बाद आप दो तरह के फल सेब और संतरे का सेवन कर सकते हैं। इनमें भी फाइबर की मात्रा होती है, जो आपके पाचन को बूस्ट करता है और पेट को लंबे वक्त तक भरा हुआ रखता है।
  • दोपहर के खाने में अपने प्लेट में एक मीडियम साइज की रोटी, कोई भी हरी सब्जी, एक चिकन का पीस और सलाद को शामिल करें। सब्जियों में जहां तरह-तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, वहीं सलाद में फाइबर होता है। चिकन कम फैट वाले मांस प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। लेकिन इन सभी चीजों को पकाने में तेल का बहुत कम इस्तेमाल होना चाहिए।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाए

belly fats diet

  • अगर आपको चाय पीना पसंद है तो आप दिन भर में एक बार चाय पी सकते हैं। बशर्ते इसमें चीनी एक चम्मच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • रात के डिनर में आप चिकन मैक्रोनी, वेज मैकरोनी या फिर बॉयल राइस के साथ दाल का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप स्टर फ्राइड चिकन के साथ बॉयल्ड राइस का सेवन कर सकते हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि किसी भी चीज को पकाने में आपको तेल का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना है

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-डायबिटीज के मरीजों को नहीं खाना चाहिए दही, जानें कारण

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

 


 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।