herzindagi
How to reduce bloating with tea

मील लेने के बाद होने वाली ब्लोटिंग को दूर करने के लिए पीएं ये ड्रिंक्स

खाना खाने के बाद अक्सर पेट फूला हुआ महसूस होता है और एक अजीब से भारीपन का अहसास होता है। इस स्थिति में व्यक्ति काफी बैचेन हो जाता है। 
Editorial
Updated:- 2023-02-03, 17:15 IST

कई बार ऐसा होता है कि हम खाना खाते हैं और उसके तुरंत बाद हमें पेट फूला हुआ महसूस होने लगता है। कभी-कभी स्वाद के चक्कर में बहुत अधिक खा लेने या फिर हाई फाइबर और हाई फैट फूड भी यह समस्या पैदा करता है। इस स्थिति में व्यक्ति खुद को बहुत अधिक असहज महसूस करता है। पेट में भारीपन के कारण बहुत अधिक बैचेनी होती है।

हालांकि, इस स्थिति में आप खुद को रिलैक्स महसूस करवाने के लिए कुछ खास तरह की ड्रिंक्स का सेवन कर सकती हैं। जी हां, ये ड्रिंक्स आपको इंस्टेंट रिलीफ प्रदान करती हैं और ऐसे में आप तुरंत अपनी स्थिति को अधिक आरामदायक बनाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी ही ड्रिंक्स के बारे में बता रही हैं, जो मील के बाद होने वाली ब्लोटिंग को दूर करने में आपकी मदद करेंगी-

दही से बनाए ड्रिंक

दही को डाइजेशन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह प्रो-बायोटिक है और इसलिए ब्लोटिंग की समस्या में आपको राहत दिला सकती है। आप दही में खीरे के टुकड़े, पुदीना, अदरक और थोड़ा पानी डालकर एक ड्रिंक बना लें। आप मील लेने के बाद इस ड्रिंक का सेवन कर सकती हैं। इससे यकीनन आपको काफी रिलैक्स महसूस होगा।

diet how can we reduce bloating

इसे जरूर पढ़ें- Bloating Problem: ब्लोटिंग की समस्या को कम करेंगे ये फू्ड्स, जरूर करें डाइट में शामिल

पीएं हर्बल टी

यूं तो खाने के बाद चाय नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि इससे खाने के पोषक तत्वों के अब्जॉर्बशन में समस्या होती है। लेकिन अगर आप ब्लोटिंग की समस्या से जूझ रही हैं तो ऐसे में आप भोजन के बाद हर्बल टी का सेवन कर सकती है। इसके लिए आप पानी में आधा चम्मच सौंफ, एक चौथाई चम्मच जीरा, एक चुटकी हल्दी, अदरक और एक टुकड़ा दालचीनी डालकर एक साथ उबालें और फिर छानकर इसका सेवन करें।

bloating issues with tea

पेपरमिंट टी का करें सेवन

पेट में सूजन की समस्या को दूर करने के लिए पुदीने की चाय का सेवन किया जात सकता है। पुदीना सूजन को दूर करने में मदद कर सकता है क्योंकि यह उन मसल्स को आराम पहुंचाता है जो दर्दनाक गैस को पास करने में भूमिका निभाते हैं। चाय बनाने के लिए आप 1 कप उबले हुए पानी में 1 बड़ा चम्मच सूखे पुदीने के पत्ते या फिर 3 बड़े चम्मच ताज़े पुदीने के पत्ते डालें। इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर छानकर इसका सेवन करें। हालांकि, यह ध्यान रखें कि अगर आप गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज या हाइटल हर्निया से जूझ रहे हैं तो पेपरमिंट टी न पिएं, क्योंकि यह बैकफायर कर सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: पेट फूलने की समस्‍या में राहत पहुंचाएंगे ये 5 घरेलू नुस्‍खे

पीएं नींबू पानी

ब्लोटिंग की समस्या को दूर करने में नींबू पानी भी सहायक हो सकता है। यह पाचन में मदद करता है और एसिडिटी को कम कर सकता है। साथ ही साथ, यह हार्टबर्न की समस्या से भी राहत दिलाने में मददगार है। इसलिए अगर आपको पेट फूला हुआ महसूस हो रहा है तो ऐसे में आग गुनगुने पानी में आधा नींबू को निचोड़कर लें। आपको इससे काफी रिलैक्स महसूस होगा।

यूं तो से सभी ड्रिंक्स ब्लोटिंग की समस्या को दूर करती हैं, लेकिन किसी भी ड्रिंक को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले एक बार डायटीशियन से सलाह अवश्य लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।